Achha ji main haari lyrics hindi; ‘अच्छा जी मैं हारी चलो’ गाना आजकल दोबारा लोगों के ज़ुबान पर चढ़ गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लोग इस गाने को अपने रील्स बनाने के लिए काफ़ी इस्तेमाल कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Saami Saami Song Lyrics in Hindi: ‘सामी सामी’ गाने के हिंदी लिरिक्स

आइए हम आपको इस गाने के पूरी लिरिक्स बता देते हैं. पर उससे पहले आपको ये बता दें कि ये मशहूर गीत ‘काला पानी’ फ़िल्म का है, जो कि 1958 में रिलीस हुई थी. इस फिल्म का निर्माण देव आनंद ने नवकेतन फिल्म्स के तहत किया था. फिल्म में संगीत सचिन देव बर्मन का था और इस गाने का भी संगीत उन्होंने ही दिया था. इस गाने के दिल को छू जाने वाले बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे हैं.

इस गाने को आवाज मोहम्मद रफ़ी और आशा भोंसले ने दी है. इस फिल्म के मुख्य किरदार देव आनंद, मधुबाला और नलिनी जयंत ने निभाए थे. 

यह भी पढ़ें: Levels Song Lyrics in Hindi: सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘लेवल्स’ के हिंदी लिरिक्स

आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म के लिए देव आनंद को 1959 में फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और उसी साल नलिनी जयंत को फिल्मफेयर की बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. 

यह भी पढ़ें: Ra Ra Rakkamma Song Lyrics in Hindi: जानें ‘रा रा रक्कम्मा’ गाने के हिंदी लिरिक्स

‘अच्छा जी मैं हारी चलो’ गाने का हिंदी में लिरिक्स

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना

देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे, ऐसे हो खफ़ा

रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता

देखो दिल ना तोड़ो

छोड़ो हाथ छोड़ो

छोड़ दिया तो हाथ मलोगे, समझे?

अजी समझे!

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड 90’s के हर फिल्म में हीरो के दोस्त बनने वाले दीपिक तिजोरी कहां हैं?

अच्छा जी मैं हारी, चलो…

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम

काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खा के हम

ज़ालिम साथ देले

अच्छे हम अकेले

चार कदम भी चल न सकोगे, समझे?

हाँ समझे!

अच्छा जी मैं हारी, चलो…

जाओ रह सकोगे ना, तुम भी चैन से

तुम तो खैर लूटना जीने के मज़े

क्या करना है जी के

हो रहना किसी के

हम ना रहे तो याद करोगे, समझे?

समझे!

अच्छा जी मैं हारी, चलो…