बॉलीवुड की जोड़ी आमिर खान और किरण राव ने बीते दिन अपनी 15 साल की लंबी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करते हुए तलाक की घोषणा कर दी थी. दंपति ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए अपने तलाक के बारे में बताते हैं और साथ ही साथ वे अपने बेटे आजाद के बारे में कहते हैं कि दोनो मां बाप मिलकर आज़ाद की देखभाल करेंगे. अब ये तो तय है की दोनो अलग होने जा रहे है. मगर क्या आप जानते है आमिर के बिना भी उनकी पत्नी एक इंडिपेंडेंट महिला हैं. किरण की नेट वर्थ बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से ज्यादा है. आइए जानते है आमिर और किरण की नेट वर्थ.

यह भी पढ़ेंः जब आमिर के साथ लिंक-अप की खबरों पर फातिमा सना शेख ने कही थी ये बात

किरण की संपत्ति

किरण एक फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक और निर्देशक होने के अलावा कई एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किरण की कुल संपत्ति 2 अरब 98 करोड़ रुपये से ज्यादा है. किरण राव के पास खुद का आलीशान मकान और गाड़ियां हैं. हालांकि ये साफ नहीं है कि कितनी गाड़ी और घर की मालकिन हैं. वहीं आमिर खान की हर फिल्म हिट हो जाती है. आमिर चूंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट माने जाते हैं, इसलिए कम ही फिल्में करते हैं. उनकी एक फिल्म ही बॉलीवुड की कई फिल्मों पर भारी पड़ती है. आमिर मंझे हुए एक्टर होने के साथ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं.

य़ह भी पढ़ेंः आमिर खान के तलाक की घोषणा के बाद बेटी आयरा ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस रह गए हैरान

कितने करोड़ों के मालिक हैं आमिर?

acknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की कुल संपत्ति करीब 1532 करोड़ बताई जा रही है. अभिनय और फिल्मों के निर्माण के अलावा, वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए करीब 12 करोड़ रुपये चार्ज किए जाते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर अपनी एक फिल्म के लिए 85 करोड़ रुपए लेते हैं.

यह भी पढ़ेंः आमिर खान ने किरण राव के लिए कहा, ‘हम अलग होकर भी एक दूसरे का साथ नही छोड़ेंगे’

आमिर की लग्जरी लाइफ

आमिर खान मुंबई में करीब 18 करोड़ के लग्जरी घर के मालिक हैं. शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर को कारों का शौक है. उनके पास 15 करोड़ की 9 लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनमें फोर्ड, मर्सिडीज बेंज, ऑडी जैसे कई ब्रांड की कारें हैं.

बता दें, आमिर और किरण पहली बार लगान की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिसमें आमिर ने मुख्य भूमिका निभाई थी, और किरण उस फिल्म में एक सहायक निर्देशक थीं.बाद में दोनो ने साल 2005 में शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ेंः किरण राव और आमिर खान: पहली मुलाकात से तलाक तक, दोनों के रिश्ते की पूरी कहानी