बॉलीवुड से लेकर कई हॉलीवुड फिल्मों में भी हमने जेल से फरार होने के कई हैरतअंगेज तरीकों को देखा है. फिलहाल इजरायल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली गीलबोआ जेल से कुछ कैदियों के फिल्मी अंदाज से भागने की घटना सामने आ रही है.  इजराइल की जेल से कुल 6 फिलिस्तीनी कैदी फरार हो गए हैं. आपको जानकर शायद हैरानी हो सकती है लेकिन सुरक्षा के तमाम इंतजामों को फेल करके भागने में इन कैदियों की मदद एक चम्मच ने की, वो जंग लगी चम्मच ने. ये बिल्कुल फिल्म की एक कहानी जैसा प्रतीत हो रहा है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि ये रियल लाइफ में हुआ है.

यह भी पढ़ें: Video: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से इस एक्ट्रेस को लगा गहरा सदमा, हुईं अस्पताल में भर्ती

जेरुसलेम पोस्ट के अनुसार 6 फिलिस्तीनी कैदी बड़े ही फिल्मी अंदाज ने जेल से भाग निकले हैं. उन्होंने इसके लिए जेल में एक जंग लगी चम्मच की मदद से सुरंग खोदी और फिर भागने के अपने प्लान को अंजाम दिया.

इन 6 कैदियों में एक टॉप का आतंकवादी भी शामिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, “जेल से फरार हुए इन कैदियों में एक टॉप का आतंकवादी भी शामिल है. इस रिपोर्ट में भी यही दावा किया गया की एक जंग लगी चम्मच से ही यह 6 कैदी भागने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही भागने वाले कैदियों में अल अक्सा (Al Aqsa) का एक पूर्व आतंकवादी नेता शामिल है, जबकि पांच अन्य गाजा में मौजूद संगठन से संबंध रखते हैं.”

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के पहले टेस्ट विकेट का VIDEO वायरल, एबी डीविलियर्स को किया था क्लीन बोल्ड

इजरायल के पश्चिमी तट के उत्तर में मौजूद गीलबोआ जेल को कैदियों को रखने के लिए काफी सुरक्षित जेल मानी जाती है. कैदियों ने बाथरूम से जेल के बाहर तक सुरंग खोदी थी. इसके साथ ही अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना के बाद करीब 400 कैदियों को एक दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है तथा फरार हुए सभी 6 कैदियों को पकड़ने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं. साथ ही सड़कों पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें: तालिबान-RSS वाले बयान पर BJP-शिवसेना के निशाने पर आए जावेद अख्तर, घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई