5 Bollywood Movies based on Book: बॉलीवुड में अलग-अलग मुद्दों पर फिल्में हर हफ्ते रिलीज होती हैं. कोई फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होती है, तो कई फिल्में काल्पनिक बनाई जाती हैं, वहीं कुछ फिल्मों को किताबों पर बनाया जाता है. साल 1895 में पहली बार फ्रांस के भाइयों लुइस और अगस्टे लुमीरे ने पर्दे पर किताब पर बनी फिल्म दिखाई थी. फिल्मों की तरह हर साल सैकड़ों बेहतरीन कहानियां रंगीन किताबों में छपती है लेकिन किताबों की पहुंच फिल्मों तक फिलहाल बहुत कम है. निर्देशकों की नजर किताबों पर कम और आस-पास की घटनाओं पर ज्यादा हो गई है. ऐसी ही कई किताबों की कहानियां फिल्मों में दिखाई देती हैं.

यह भी पढ़ें: Top 10 Worst Movies: बॉलीवुड की टॉप 10 खराब फिल्मों में शामिल हुई Adipurush, अन्य 9 के नाम जानकर रह जाएंगे Shocked!

किताबों पर बनी हैं बॉलीवुड की ये 5 फिल्में (5 Bollywood Movies based on Book)

सात खून माफ (7 Khoon Maaf)

साल 2011 में आई फिल्म 7 खून माफ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. ये फिल्म रस्किन बॉन्ड की किताब ‘सूजन्स सेवेन हसबेंड’ पर आधारित है. इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं और उनके अलावा जॉन अब्राहम, नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक, अनु कपूर जैसे सितारे नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 करोड़ में बनी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26.20 करोड़ रुपये रहा था.

देवदास (Devdaas)

साल 2002 में आई फिल्म देवदास का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया. फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य रोल में थे. फिल्म देवदास शरत चंद चटोपाध्याय के उपन्यास पर बनाई गई जिसमें शाहरुख देवदास, ऐश्वर्या पारो और माधुरी ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था. फिल्म सुपरहिट हुई और खबरों के मुताबिक, 44 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 99 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 26: क्या फिल्म ZHZB होगी 100 करोड़ क्लब में शामिल? कलेक्शन अभी भी जारी

परिणीता (Parineeta)

साल 2005 में आई फिल्म परिणीता का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था. ये फिल्म शरत चंद चटोपाध्याय के उपन्यास परिणीता पर बनाई गई थी. फिल्म में विद्या बालन, सैफ अली खान और संजय दत्त मुख्य किरदारों में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म परिणीता का बजट 17 करोड़ था जबकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 32 करोड़ रुपये था.

ओमकारा (Omkara)

साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. फिल्म मे अजय देवगन, सैफ अली खान और विवेक ओबरॉय मुख्य रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 46 करोड़ रुपये कमाए थे.

हाफ गर्लफ्रेंड (Half Girlfriend)

साल 2017 में आई मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड भी एक किताब पर आधारित थी. चेतन भगत की नोवेल हाफ गर्लफ्रेंड पर ये फिल्म बनाई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 98 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर शाहिद कपूर की 60 करोड़ी फिल्म ने कमा डाले थे 300 करोड़