बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनका अभियन हमेशा सराहनीय ही होता है और उनकी एक्टिंग हमेशा पसंद की जाती है. आज रणबीर हुड्डा अपना 46वां बर्थडे मना रहे हैं, और इस मौके पर हम आपको उनकी 5 बेस्ट फिल्मों (5 Best Movies of Randeep Hooda) के बारे में बता रहे हैं.

20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में जन्में रणदीप हुड्डा ने साल 2001 में फिल्म मॉनसून वेडिंग (Monsoon Wedding) से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अभी तक उन्होंने लगभग 27 फिल्मों में काम किया है. यहां हम आपको उनकी 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें उनका अभियन सराहनीय रहा है.

यह भी पढ़ें: Shamshera On OTT: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर आई शमशेरा, जानें कब और कहां देखें?

रणदीप हुड्डा की 5 बेस्ट फिल्में

1. हाईवे (Highway)

आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म हाईवे का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया था. फिल्म सुपरहिट हुई थी और आलिया के साथ रणदीप हुड्डा के अभिनय को भी प्रशंसा मिली थी.

2. सरबजीत (Sarbjit)

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में रणबीद हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था. ये सच्ची घटना पर आधारित फिल्म थी जो पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत नाम के युवक को हिरासत में ले लिया था. गलती से बॉर्डर के उस पार पहुंचे सरबजीत के मरने की खबर बाद में आई थी. इसके बाद देश में काफी आक्रोश का माहौल था. रणदीप हुड्डा को इस किरदार के लिए अलग-अलग कई अवॉर्ड्स मिले थे. इस फिल्म में उनकी बहन ऐश्वर्या राय बनी थीं जबकि ऋचा चड्ढा ने पत्नी का किरदार निभाया था.

3. दो लफ्जों की कहानी (Do Lafzon ki Kahani)

साल 2016 में आई फिल्म दो लफ्जों की कहानी एक खूबसूरत सी लव स्टोरी थी. फिल्म में रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल मुख्य किरदारों में थे. फिल्म का निर्देशन 90 के दशक के पॉपुलर एक्टर दीपक तिजोरी ने किया था. इसमें रणदीप ने एक अंधे लड़के का शानदार किरदार निभाया था.

4. साहेब बीवी और गैंगेस्टर (Saheb Biwi aur Gangester)

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

साल 2011 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर में जिम्मी शेरगिल, माही गिल और रणदीप हुड्डा मुख्य रोल में थे. फिल्म में सभी के काम को प्रशंसा मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सफल हुई थी.

5. किक (Kick)

View this post on Instagram

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

साल 2014 में आई फिल्म किक सलमान खान की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में थे और फिल्म में उनके करिदार को पसंद किया गया था.