बॉलीवुड में VFX तकनीक पिछले कुछ वर्षों में ज्यादा ही इस्तेमाल की जा रही है. वीएफएक्स का सहारा लेकर कई एक्टर अपने नकली सिक्स पैक्स दिखा फैंस की आंखों में धूल झोंक देते हैं. हालांकि हर एक्टर इस तकनीक का इस्तेमाल नहीं करता, कुछ एक्टर्स की वाकई में सॉलिड टोंड बॉडी होती है जिन्हें वह पर्दे पर दिखाने से कभी नहीं चूकते. कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिनमें वीएफएक्स शॉट्स जरूर होते हैं जैसे एक्शन सीन, जानवरों से लड़ने से लेकर कारों और बाइक स्टंट तक, वीएफएक्स का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं जिन एक्टर्स की बॉडी देख आप जिम में पसीना बहाते हैं वो एक्टर्स भी अपनी टोंड बॉडी के लिए वीएफएक्स का सहारा लेते हैं.

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा को मिला राखी सावंत का सपोर्ट, कहा- ‘केस से जुड़ी लड़कियों का भी बैकग्राउंड चेक करो’

कई अभिनेता स्क्रीन पर अपने शरीर की मांसपेशियों को बढ़ाने के लिए वीएफएक्स का सहारा ले रहे हैं. देखे गए सिक्स या आठ पैक एब्स वास्तव में दर्शकों को लुभाने के लिए बनाए गए कंप्यूटर ट्रिक्स हैं. यहां कुछ एक्टर्स हैं जिन्होंने इस तकनीक का इस्तेमाल किया है.

सलमान खान

सलमान खान इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बार शामिल किए गए हैं. उनके सिक्स पैक्स दिखाने का चस्का ‘एक था टाइगर’ में भी नजर आया. इस मूवी में भी सीजीआई तकनीक से सलमान की बॉडी पर सिक्स पैक लगा दिए गए थे. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी मिम्स बने और एक्टर का मजाक भी उड़ा गया. एक सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक जब वीएफएक्स स्टूडियो एक वीडियो में इस मूवी में अपना काम दिखा रहा था, तो अचानक सलमान की वो क्लिप सामने आ गई, जिसमें उनकी बॉडी पर कोई पैक नहीं थे. एक था टाइगर ही नही बल्कि भाई जान ने इस से पहले वांटेड, दबंग और कई फिल्मों में वीएफएक्स का सहारा लिया है.

गोविंदा

गोविंदा ने अपने हसमुख मिजाज़ और अभिनय क्षमता से करोड़ों भारतीयों के दिलों को जीता है. फिल्म में उनका आना दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की गारंटी होता है. हालांकि ‘हैप्पी एंडिंग’ मूवी में एक ऐसा सीन फिल्माया गया कि इससे एक्टर की छवि को नुकसान पहुंचा. असल में, न जाने किस सोच के साथ फिल्ममेकर ने एक्टर के सिक्स पैक दिखाने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा लिया. उनकी सोच के विपरित दर्शकों ने गोविंदा के ‘नकली सिक्स पैक को पहचान लिया था.

यह भी पढ़ें: Birthday Special: शिवभक्त हैं धनुष, फिल्मों में आने से पहले शेफ बनना चाहते थे

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में गिना जाता है. हालांकि जब बात लार्जर देन लाइफ वाला कमाल दिखाने की हो, तो अक्षय भी सीजीआई यानी कि डिजिटल तकनीक का सहारा लेने से नहीं चूके. उनकी फिल्म ‘बॉस’ के क्लाइमैक्स सीन में उनकी बॉडी को विशाल दिखाने के चक्कर में डिजिटल तकनीक का सहारा लिया गया. उनकी ये नकली बॉडी तब दिखाई गई, जब वे अपना शर्ट फाड़ते हुए विलेन बने रोनित रॉय की तरफ बढ़ते हैं. ये काम इतना लापरवाही से हुआ कि दर्शकों ने इसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर मानहानि मामले में फंसी कंगना रनौत, पेश नहीं होने पर कोर्ट ने लगाई फटकार