उत्तर प्रदेश बीएड 2021 के रिजल्ट (UP BEd result 2021) का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. इस परीक्षा को देने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड- 2021-23 की परीक्षा 6 अगस्त को आयोजित की गयी थी, अब इसका रिजल्ट 27 अगस्त शाम तक जारी किया जा सकता है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा उसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट  www.lkouniv.ac.in  पर जाकर चेक कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: अब Post Office में ही बन जाएगा Passport, जानें पूरा प्रॉसेस

बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग को भी शुरू कर दिया जाएगा. ऑनलाइन काउंसिलिंग की डेट 1 सितंबर और शैक्षणिक सत्र के शुरू होने की डेट छह सितंबर 2021 तय की गई है.

इस साल यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 में 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए 75 जिलों के 1476 परीक्षा केन्द्र में दो चरणों में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस एडमिशन परीक्षा में कुल 5 लाख 20 हजार 76 अभ्यर्थी शामिल हुए और वहीं कुल 59 हजार 229 अभ्यर्थियों परीक्षा में शामिल नहीं हुए. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 11 साल की भारतीय-अमेरिकी नताशा पेरी बनी दुनिया की सबसे होनहार छात्र

इससे पहले परीक्षा की तारीख में कुल तीन बार बदलाव किया गया था. 6 अगस्त जो परीक्षा आयोजित की गई थी. उससे पहले इस परीक्षा की डेट 18 जुलाई और फिर 30 जुलाई तय की गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते पहले से तय की गई परीक्षा की डेट यानी 19 मई को परीक्षा का आयोजन करना संभव नहीं हो सका था.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

उप्र संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड- 2021-23 का रिजल्ट चेक करने के लिए आप इन सिंपल स्टेप्स की मदद ले सकते हैं.

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाएं.

– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

– इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दें.

– इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.

– रिजल्ट को अपने पास डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें: विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने किया इंटरनेशनल बोर्ड से समझौता