अगर आप बैंक से संबधित कोई जॉब को सर्च कर रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अधिसूचना जारी की है. भारतीय रिजर्व बैंक सहायक 2021 (Assistant 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों में असिस्टेंट के 950 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है.नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है. योग्य कैंडिडेट RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा कैंडिडेट्स डायरेक्ट इस लिंक https://ibpsonline.ibps.in/rbiafeb22/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के द्वारा से आरबीआई असिस्टेंट के 950 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ें: एक से अधिक Bank Account रखने वालों को होने वाली है ये बड़ी समस्या, जानिए कारण

कब तक कर सकते है आवेदन

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट आवेदन 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन सबमिट कर सकते है.

योग्यता

किसी भी सब्जेट में कम से कम 50 प्रतिशत के साथ मार्क्स के साथ स्‍नातक की डिग्री होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, स्‍नातक में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक भी आरबीआई सहायक नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त हैं.

यह भी पढ़ें: Bank Recruitment 2022: इस बैंक ने निकाली बंपर भर्तियां, 10वीं पास मौके को हाथ से न जाने दें

चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के लिया बता दें कि परीक्षा दो भाग में होगी. पहली परीक्षा 26 और 27 मार्च 2022 को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा मई महीने में होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

आयु सीमा

कैंडिडेट्स की आयुसीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी.

यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2022: इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं दिव्यांग वर्ग, एसटी, एससी और एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा से किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: TPSC Recruitment: त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, सैलरी होगी 86,300 रुपये प्रति माह