Rajasthan Board 12th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने कक्षा 12वीं का आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में 6 लाख 52 हजार 610 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें: GSEB Gujarat Board Result: गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

 राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 1 जून को ही जारी कर चुका है. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 20 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था और परीक्षा 6000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की गई थी.

यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh 10th Result 2022: जल्द जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

यदि किसी छात्र के एक या दो सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत से कम नंबर हैं. तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकेंगे. अगर दो से ज्यादा सब्जेक्ट में कम मार्क्स लाने वाले छात्रों को फेल घोषित किया जाएगा. उन्हें दुबारा से पूरे वर्ष पढ़ाई करनी होगी और अगली बोर्ड परीक्षाओं 2023 में बैठना होगा.

यह भी पढ़ें: Assam Board 10th Result 2022: इस दिन जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे चेक करें

RBSE Result 2022: इन स्टेप्स से करें चेक

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2. वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें इस रिजल्ट का लिंक नजर आ जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

3. अब नीचे अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड एंटर कर कैप्चा दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

4. लॉगिन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रखनी होगी.

यह भी पढ़ें: UP Board Result Passing Marks: इतने मार्क्स आए तो हो जाएंगे पास, आप भी देखें