Assam HSLC Result 2022 Date: असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) ने कक्षा 10वीं के रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है. हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह रिजल्ट 7 जून 2022 को जारी होगा. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: UP Board Result Passing Marks: इतने मार्क्स आए तो हो जाएंगे पास, आप भी देखें
उन्होंने लिखा, “हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन का रिजल्ट 7 जून को जारी किया जाएगा.” छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक साइट sebaonline.org पर जाकर चेक कर सकेंगे.
ऐसे करें एसईबीए के 10वीं कक्षा का रिजल्ट चेक
सबसे पहले आप असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.
इसके बाद आप होमपेज पर ‘SEBA HSLC result 2022′ लिंक पर क्लिक करें.
अब छात्र के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
छात्र इस पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा और उसे डाउनलोड कर लें.
अंत में छात्र उसकी एक हार्ड कॉपी भी निकाल लें.
यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे छात्र अपना रिजल्ट
बता दें कि असम बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च 2022 तक आयोजित की थी. ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई थी. इसके साथ ही प्रैक्टिकल 4 से 5 मार्च, 2022 के बीच आयोजित किए गए थे.
यह भी पढ़ें: UP Board रिजल्ट रिलीज करने की तैयारी, जानिए कब और कहां होगा जारी
कोरोनावायरस से बचाव के सभी दिशा निर्देशों के पालन के साथ परीक्षा आयोजित की गई थी. असम बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. छात्रों को परीक्षा के रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरुरत होगी. रिजल्ट चेक करने के दौरान एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स दर्ज करनी होगी. असम बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WBBSE Result 2022: 10वीं के रिजल्ट घोषित, जानें कब आएंगे 12वीं के नतीजे