पंजाब में सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान किया गया है. पंजाब सरकार ने स्कूलों के लिए 24 मई से 23 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. राज्य सरकार ने एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः संभावना सेठ वीडियो शेयर कर पिता की मौत को बताया मर्डर, अस्पताल के खिलाफ लड़ेंगी लड़ाई

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि राज्य के सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी स्कूल इस अवधि में बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः MP में Black Fungus को महामारी घोषित करने के बाद सामने आया ‘White Fungus’ का पहला मामला

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से विद्यार्थियों के लिए स्कूल पहले से ही बंद हैं और अब एक महीने तक शिक्षकों व अन्य कर्मियों के लिए भी स्कूल बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने दिया बेटे को जन्म, मां बनने पर जाहिर की खुशी

मंत्री ने आधिकारिक बयान में कहा कि राज्य सरकार महामारी से लोगों को बचाने के लिए लगातार एहतियाती कदम उठा रही है.

सिंगला ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से स्कूल बंद हैं और ऐसे में शिक्षक मोबाइल ऐप और टीवी चैनल सहित अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों को पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः IMA ने क्यों कहा- सरकार एलोपैथी इलाज बंद कर दें या योग गुरू रामदेव पर कार्रवाई करें