भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निपथ योजना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए कुछ दिन पहले ही अपनी वेबसाइट पर जानकारी जारी कर दी है. अग्निपथ स्कीम के तहत भारतीय वायुसेना में 24 जून 2022 से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम में किए जा सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: अग्निवीर की सैलरी, छुट्टी, योग्यता, सेवा अवधि, रिटायरमेंट बेनिफिट, सब जानें 

अग्निवीर वायु उम्मीदवार के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

-आधार कार्ड

-मोबाइल नंबर और वैलिड आईडी

-10वीं पास सर्टिफिकेट

-12वीं पास सर्टिफिकेट/3 वर्ष के इंजीनियरिंग डिप्लोमा की मार्कशीट/दो वर्ष वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट

-10 केबी-50 केबी की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो(जो हाल में क्लिक हुई हो)

-स्कैन किया हुआ बाएं हाथ के अंगूठे का निशान

-सिग्नेचर की स्कैन फोटो

-माता-पिता के सिग्नेचर की स्कैन फोटो

-डिप्लोमा या 10वीं/12वीं में इंग्लिश सुन्जेक्ट के नंबर दिखाने वाली मार्कशीट

-असम,मेघालय और जम्मू-कश्मीर य के उम्मीदवारों को आधार नंबर भरने से छूट दी गई है

यह भी पढ़ें: ‘अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी’, NSA अजीत डोबाल ने कही ये 10 बड़ी बातें

परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा रेगुलर कैडर

वायुसेना में युवाओं की भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी. अग्निवीरों को वायुसेना में एक अलग रैंक होगा.अग्निपथ योजना में सभी शर्तों को अग्निवीरों को मनाना होगा, जिन अग्निवीरों की वायुसेना में भर्ती के समय 18 वर्ष से कम होगी उन्हें माता-पिता या अभिवावक से नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कराने होंगे. 4 वर्ष की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों की नियुक्ति रेगुलर कैडर में की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों के लिए आनंद महिंद्रा ने क्या ऐलान किया है, आप भी जानें

अग्निवीरों को ट्रैवल एलाउंस भी मिलेगा

अग्निपथ योजना से आए अग्निवीरों को वर्ष में 30 दिन छुट्टी मिलेगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल लीव का भी विकल्प होगा.

भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को सैलरी के साथ यूनीफार्म एलाउंस, हार्डशिप एलाउंस, मेडिकल और कैंटीन सुविधा भी मिलेगी. ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को मिलती हैं.