दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट प्रवेश प्रक्रिया सितंबर 2022 में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. विश्वविद्यालय ने 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश पोर्टल admission.uod.ac.in लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2022 Result: जेईई एडवांस का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे करें चेक

एक और जरूरी बात बता दें कि सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद CUET UG 2022 पास करने वालों को फिर विश्वविद्यालय के इस प्रवेश पोर्टल के माध्यम से डीयू में प्रवेश के लिए अलग से आवेदन करना पड़ेगा. एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी के माध्यम से ही होंगे. अगर आप भी डीयू में यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अभी से अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लेने चाहिए. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अभी से कौन से डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लेने चाहिए.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022 Answer Key: नीट यूजी आंसर की ऐसे कर सकेंगे चेक और डाउनलोड

1. दसवीं का सर्टिफिकेट जिसमें उम्मीदवार का नाम, डेट ऑफ बर्थ, माता-पिता का नाम आदि हो. इसके अलावा 12वीं क्लास के सभी सर्टिफिकेट होने चाहिए.

2. SC/ST/OBC-NCL/EWS/Minority/CW/KM/PwBD के सर्टिफिकेट उम्मीदवार के नाम से जारी किए हुए होने चाहिए.

3. अगर एप्लीकेबल है तो ओबीसी और नॉन क्रीमी लेयर के सर्टिफिकेट भी होने चाहिए.

4. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट उम्मीदवार के नाम से जारी होना चाहिए और एक और बात का जरूर ध्यान रखें कि ये 31 मार्च के बाद का हो.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले दिल्ली विश्वविद्यालय में 12वीं के अंकों के आधार पर कट ऑफ लिस्ट निकाली जाती थी जिसके बाद कॉलेजों में एडमिशन मिलता था, लेकिन अब दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देना होगा.

यह भी पढ़ें: NEET UG 2022 Re-Exam Date: नीट यूजी री-एग्‍जाम की डेट घोषित, देखें शेड्यूल

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि डीयू सितंबर में अपनी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर सकता है. CUET 2022 परिणाम घोषित होने के बाद जो छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें अधिक जानकारी के लिए नियमित रूप से प्रवेश पोर्टल पर जाना होगा.