NEET UG 2022 Re-Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 6 परीक्षा केंद्र पर नीट परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है. 17 जुलाई को हुई नीट एग्‍जाम (NEET UG 2022 Exam) में परीक्षा केंद्र में तलाशी के नाम पर छात्राओं के इनरवियर उतरवा लिए गए थे, जिसके बाद कई अभिभावकों ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की थी. इस बात को ध्‍यान में रखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET UG 2022 Re-Exam) ने प्रभावित सेंटर्स पर दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है. इसको लेकर एक विस्‍तृत नोटिस जारी कर दिया गया है और परीक्षा की नई तारीख (NEET UG 2022 Re-Exam Date) भी जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्लम के अयूर में परीक्षा केंद्र पर 17 जुलाई को एग्जाम के लिए एंट्री करने से पहले छात्राओं की तलाशी ली गई और कई छात्राओं को मेटल हुक होने के कारण अपने इनरवियर हटाने के लिए मजबूर किया गया था. तो कई कई छात्राओं के अभिभावकों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से शिकायत की थी जिसके बाद जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ें: TS ICET Result 2022: टीएस आईसीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपने नंबर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी रीएग्‍जाम अब 04 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने रीएग्‍जाम में शामिल होने की अनुमति है. उन्‍हें पंजीकरण ई-मेल पर इस बात की जानकारी भेज दी गई है. कोल्‍लम के अतिरिक्त मध्‍य प्रदेश के 2, राजस्‍थान के 2, उत्‍तर प्रदेश के 1 एग्‍जाम सेंटर पर रीएग्‍जाम आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: NABARD Grade A admit Card 2022: नाबार्ड ग्रेड ए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नीट एग्जाम की आंसर की और रिजल्‍ट की टेंटेटिव तारीख जारी कर दी है. अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए NEET UG एग्जाम की आंसर की 30 अगस्‍त को जारी की जा सकती है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक, परीक्ष के रिजल्‍ट 07 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं. छात्र किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.