NEET UG 2022 Answer Key:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट की आंसर की 30 अगस्त को जारी की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रैजुएट, NEET UG 2022 की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) आज (30 अगस्त) जारी की जानी है. उम्मीदवार आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर (Answer Key Download Steps) डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: TS Inter Supplementary Results 2022: तेलंगाना इंटर सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

नीट आंसर की कब जारी की जाएगी?

25 अगस्त को जारी एनटीए के बयान में कहा गया था कि “राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी 30 अगस्त 2022 तक उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी को चैलेंज करने के लिए प्रोविजनल आंसर की, ओएमआर आंसर शीट की स्कैन की गई छवियां और नीट (यूजी) – 2022 के लिए रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाओं को वेबसाइट neet.nta.nic.in पर अपलोड करेगी”.

यह भी पढ़ें: Rajasthan REET Result 2022: जल्द जारी होगा रीट रिजल्‍ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए 17 जुलाई, 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.

NEET UG 2022 Answer: ऑफिशियल वेबसाइट

इन दोनों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

-nta.ac.in

-ntaresults.nic.in

यह भी पढ़ें: JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NEET UG 2022 Answer Key: यहां से कर पाएंगे चेक एवं डाउनलोड

-उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं.

-अब आप होम पेज पर दिखाई दे रहे नीट यूजी 2022 प्रोविजनल आंसर की (NEET UG 2022 Provisional Answer Key) के लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद आंसर की आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी.

-इसे चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट भी जरूर निकाल लें.

-अब अपने उत्तर का मिलान करें. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर सवालों के जवाब पर आपत्ति दर्ज कराएं.

यह भी पढ़ें: TNEA 2022 Rank List की गई जारी, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

अमर उजाला न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से छह केंद्रों पर नीट यूजी 2022 की परीक्षा फिर से आयोजित करने के फैसले के कारण नीट यूजी रिजल्ट में देरी हो सकती है.क्योंकि NTA की ओर से नीट यूजी का री-एग्जाम चार सितंबर, 2022 को आयोजित किया जाना निर्धारित है.