TS Inter Supplementary Results 2022: तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, टीएसबीआईई (TSBIE) ने आज (30 अगस्त) टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 (TS Inter Supplementary Result 2022) घोषित कर दिया है, जिन छात्रों ने तेलंगाना इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 दी है. वह अपना रिजल्ट (Result) आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov पर जाकर चेक रिजल्ट चेक सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, सिर्फ द्वितीय वर्ष के छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए हैं. ताकि छात्र ईएएमसीईटी काउंसलिंग (EAMCET Counseling) में हिस्सा ले सकें.

यह भी पढ़ें: JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीएसबीआईई ने 1 से 10 अगस्त, 2022 तक टीएस इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 आयोजित की थी. एनडीटीवी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल टीएस इंटर द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में केवल 442,895 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 297,458 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की.

टीएस इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया. प्रथम वर्ष में लड़कियों का पास रेट 72.33 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कों का पास रेट 54.25 प्रतिशत रहा. टीएस इंटर द्वितीय वर्ष के नतीजे में महिला छात्रों का कुल पास दर 75.28 प्रतिशत है, जबकि पुरुष छात्रों के लिए कुल उत्तीर्ण दर 59.21 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan REET Result 2022: जल्द जारी होगा रीट रिजल्‍ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

रिजल्ट चेक करने में हो रही यही दिक्कत, तो यहां संपर्क करें

अगर छात्र अपने मार्कशीट डाउनलोड नहीं कर पा रहे है. तो वे टीएसबीआईई से 04024600110 पर संपर्क कर सकते हैं या अपनी समस्या को bigrs.telangana.gov.in पर बता सकते हैं.

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट (TS Inter Supplementary Result Check Website)

छात्र अपनी रिजल्ट एक से ज्यादा वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

-result.cgg.gov.in

-manabadi.co.in

-tsbie.cgg.gov.in

यह भी पढ़ें: TNEA 2022 Rank List की गई जारी, इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग

कैसे करें टीएस इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट (How to Check TS Inter Supplementary Result)

-आप तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.

-अब आप यहां होमपेज पर टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

-इसके बाद आप अपना हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि और मांगे गए अन्य जानकारी दर्ज करें.

-आपका टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट कर लें.