National Science Day Quotes in Hindi: विश्‍व के मशहूर भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में की गई महान खोज को याद करने के लिए हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) मनाया जाता है. इस खास असवर पर सरकार विज्ञान के क्षेत्र में कमाल करने वाले वैज्ञानिकों को सम्‍मानित करती है. 28 फरवरी 1928 को भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का आविष्कार किया था. इसी खोज के लिए सीवी रमन ने साल 1930 में भौतिकी का नोबेल प्राइज जीता. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को मनाने का मकसद यह है कि प्रत्येक इंसान को विज्ञान का महत्व समझाना है. विज्ञान के क्षेत्र में देश को आगे ले जाना और साथ ही नए अविष्कारों को करने के लिए प्रेरित करना. तो आज के दिन सभी को बताएं विज्ञान का महत्व और इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों, दोस्तों, छात्रों और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ बेहतरीन कोट्स शेयर करें.

यह भी पढ़ें: National Science Day 2023: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस क्यों मनाया जाता है?

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कोट्स (National Science Day Quotes)

1. अब समस्याओं का हल निकलना चाहिए,
हर छात्र में एक वैज्ञानिक होना चाहिए.
हैप्पी नेशनल साइंस डे

2. विज्ञान सच में एक जादू है
विज्ञान के बिना सबकुछ
सिर्फ चमत्‍कार है
हैप्पी नेशनल साइंस डे

National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस इमेज. (फोटो साभार: Freepik)

3. जीवन विज्ञान के प्रयोग जैसा हैं,
जीतनी बार प्रयोग करेंगें पहले से बेहतर सफ़लता पाओं
हैप्पी नेशनल साइंस डे

यह भी पढ़ें: Bihar Board 12th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? जानें डेट

4. विज्ञान मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है, हमे इसे परेशान नही करना चाहिए।
हैप्पी नेशनल साइंस डे

National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस इमेज. (फोटो साभार: Freepik)

5. सफलता एक विज्ञान है
यदि परिस्थितियां हैं
तो परिणाम भी मिलेंगा
हैप्पी नेशनल साइंस डे

6. हर विज्ञान दर्शन के रूप में शुरू होता है और कला के रूप में समाप्त होता है
हैप्पी नेशनल साइंस डे

National Science Day
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस इमेज. (फोटो साभार: Freepik)

7. किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए सबसे ज़्यादा योगदान विज्ञान का होता है.हैप्पी नेशनल साइंस डे

यह भी पढ़ें: Khan Sir की कोचिंग क्लासेस की फीस क्या है? यहां पाएं इंस्टिट्यूट से जुड़ी सभी जानकारी

8.विज्ञान का सदुपयोग एक वरदान हैं,
इसका दुरूपयोग एक अभिशाप हैं.