JEE Advanced 2022 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) बॉम्बे  28 अगस्त को जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा आयोजित की. परीक्षा 2 शिफ्ट में हुई. एक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि (Paper 2) 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया. जेईई एडवांस परीक्षा 2022 के लिए करीब 1.6 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, जिसमे 50 विदेशी नागरिक भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: ​INCOIS Recruitment 2022: प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

एबीपी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, देश के अलग अलग 215 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम हुए. जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) के प्रश्न पत्र 29 अगस्त को ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दिए गए हैं. जेईई एडवांस 2022 की आंसर की (JEE Advanced 2022 Answer Key) 3 सितंबर 2022 को जारी की जाएगी. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आईआईटी जेईई एडवांस का रिजल्ट (IIT JEE Advanced Result 2022 Date) 11 सितंबर 2022 को घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment: पंजाब पुलिस एसआई पदों पर हजारों भर्ती, परीक्षा का शेड्यूल जारी 

JEE Advanced 2022 Result:जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

-आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

-इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट के लिंक देखें.

-अब आप उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.

-उम्मीदवार का जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.

-इसके बाद उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

-लास्ट में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: BSF Recruitment 2022: बीएसएफ के इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इंजीनियरिंग कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला (Can take admission in engineering college)

जेईई एडवांस की परीक्षा अधिक कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार राज्य और केंद्र सरकार के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एड्मिशन ले सकते हैं.