CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द (Class 12 CBSE Exams cancelled) हो गई हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोर्ड परीक्षाओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के बाद ये फैसला सामने आया है. बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य मानदंड के अनुसार बनाए जाएंगे.

पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर CBSE उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान कराएगी.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “भारत सरकार ने बारहवीं कक्षा की CBSE बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. व्यापक विचार-विमर्श के बाद, हमने एक निर्णय लिया है जो छात्रों के अनुकूल है, जो हमारे युवाओं के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करता है.”

इसपर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे खुशी है कि 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. हम सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित थे. एक बड़ी राहत है.” 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “मुझे खुशी है, बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। 1.5 करोड़ बच्चे दुखी थे कि उनकी 12वीं कक्षा लगातार चलती जा रही है, वे आगे की पढ़ाई कैसे करेंगे? जिस तरह देश में कोविड मामले बढ़ रहे हैं, परीक्षा में उनकी जान को खतरा था.”

ये भी पढ़ें: केंद्र को भरोसा- दिसंबर तक हो जाएगा पूरे देश का टीकाकरण

ये भी पढ़ें:कोविशील्ड की दो डोज ही लगेंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है