देश में ईडी ( Enforcement Directorate) की छापेमारी लगातार जारी है. लोगों के पास से
उनकी आमदनी से ज्यादा नगदी मिल रही है और करोड़ों का सोने-आभूषण मिल रहें है. ऐसे
में आम लोगों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि एक आम आदमी अपने घर में कितना कैश
और कितना सोना रख सकता है. इसकी सीमा क्या है? अगर आपने भी घर में
कैश और सोना रखा है तो जानिए क्या कहते हैं नियम, कितना कैश और कितना
सोना रख सकते है अपने पास.

यह भी पढ़ें: जुलाई की सैलरी आने से पहले निपटा लें ये काम, वरना लग जाएगा जुर्माना

कितना सोना अपने पास रख सकते है

वर्तमान में सोना रखने की कोई सीमा नहीं है, बशर्ते
आपके पास उस सोने का वैध प्रमाण और स्रोत हो. लेकिन आप बिना सोर्स बताए भी सोना रख
सकते हैं, लेकिन इसकी लिमिट तय कर दी गई है. सरकारी नियमों के मुताबिक
एक विवाहित महिला 500 ग्राम से ज्यादा सोना अपने पास नहीं रख सकती
है, जबकि एक अविवाहित महिला 250 ग्राम से ज्यादा
सोना नहीं रख सकती है. इसी तरह एक शादीशुदा आदमी 100 ग्राम तक सोना अपने
पास रख सकता है. इसके लिए उन्हें इनकम प्रूफ बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर
कोई व्यक्ति इससे ज्यादा का सोना अपने पासरखता है तो उसे सोर्स बताना होगा.

यह भी पढ़ें: Tax में चाहते हैं बंपर छूट? तो तुरंत खोलें ये स्पेशल अकाउंट, जानें प्रोसेस

कैश रखने के क्या हैं नियम

आप घर में कितना भी कैश रख सकते है, लेकिन आपको
उस कैश का इनकम सोर्स बताना होगा, जहां से आपने वो पैसा कमाया है. नए नियम के
मुताबिक अगर कोई व्यक्ति स्रोत नहीं बता पाता है तो उस पर 137 फीसदी तक
का जुर्माना लगाया जा सकता है.

भारत के आयकर कानून किसी भी कारण से  2 लाख से
अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगाता है. उदाहरण के लिए, यदि आप एक ही
लेन-देन में 3 लाख के सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो आपको
चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या
बैंक हस्तांतरण के माध्यम से भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें: ITR Filing: 15 मिनट में फाइल करें आईटीआर, यहां जानें जरूरी बातें

 उच्च मूल्य के
लेन-देन में नकदी के उपयोग को सीमित करने के लिए, सरकार, धारा 269ST के तहत, किसी को भी 2 लाख से अधिक नकद स्वीकार करने से रोकती है. यानी एक दिन में
कोई व्यक्ति अपने करीबी रिश्तेदारों से भी 2 लाख रुपये से
ज्यादा नकद नहीं ले सकता है.