आज के आधुनिक जमाने में बेरोजगार युवाओं के लिए पैसे कमाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. अगर आपके पास नौकरी नहीं है और आप मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आज के समय में आप नौकरी के बिना भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ बिना निवेश के शुरू करें ये 3 सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

आज के दौर में सरकार की सहायता से कई ऐसे बिजनेस (Business) चल रहे हैं जिनमें ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ती. आप कम निवेश करके मोटी कमाई कर सकते हैं. दरअसल आप कम निवेश से मच्छरदानी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में मच्छर लोगों को बहुत परेशान करते हैं जिस से बचने के लिए लोग मच्छरदानी को इस्तेमाल में लेते हैं. ऐसे में आप मच्छरदानी का बिजनेस शुरू करके अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाते हैं? यहां जानिए पूरा प्रॉसेस

जानिए कितने रुपये का करना होगा निवेश

आप मच्छरदानी के बिजनेस को बहुत कम निवेश से शुरू कर सकते हैं. आप इस बिजनेस को सिर्फ 10 हजार में शुरू कर सकते हैं. आपको मौसम का ध्यान रखते हुए इस बिजनेस को शुरू करना है ताकि आप अच्छी-खासी कमाई कर सकें. बता दें कि आप 5 हजार में भी मच्छरदानी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

अगर आप 10 हजार लगाकर मच्छरदानी का बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर या अगर आपके पास टू व्हीलर है तो आप उस पर रखकर भी बिक्री कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग-अलग वैरायटी वाली नई डिजाइन वाली मच्छरदानी रखनी होगी. बच्चों की मच्छरदानी में भी बहुत से विकल्प उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार में घर से शुरू करें बिंदी का सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई

जानिए एक मच्छरदानी की कीमत

इस बिजनेस की खास बात ये है कि मच्छरदानी जल्दी से खराब भी नहीं होती है. आप सिर्फ 100 रुपये में मच्छरदानी खरीदकर उसे 300 रुपये तक आसानी से बेच सकते हैं. अगर हिसाब लगाए तो अगर आप एक दिन में 50 मच्छरदानी बेचते हैं तो आप 15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं. इसमें आप लगभग 10 हजार रुपये बचा सकते हैं. इस हिसाब से आप हर महीने 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

ज्यादातर बिजनेस में कंपटीशन होता है, लेकिन मच्छरदानी के बिजनेस में कोई खास कंपटीशन नहीं होता इसलिए ये बिजनेस बहुत फायदेमंद रहता है. आप किसी भी लोकल थोक की दुकान से मच्छरदानी खरीद सकते हैं और उसे किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाकर लोगों को दोगुने-तिगुने दाम पर बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शुरू करें ‘लाल सोने’ की खेती, कमाई होगी इतनी कि नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे