होली के पहले थोक मंडियों में कई खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आई है. इसमें सरसों, सोयाबीन, मूंगफली समेत सभी खाद्य तेल शामिल हैं. दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों की कीमतों में चौतरफा गिरावट का रुख देखने को मिली और दाम नुकसान दर्शाते बंद हुए. मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया एक्सचेंज में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग दो प्रतिशत नीचे था. विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंदी का रुख कायम हो गया और लगभग सभी खाद्य तेल-तिलहनों के भाव नुकसान दर्शाते बंद हुए.

यह भी पढ़ेंः देश में खुदरा महंगाई दर 8 महीने और थोक महंगाई दर 11 महीने में सबसे ऊपर

बताया जा रहा है कि, आयातित तेल के मुकाबले देशी तेल सस्ते हैं और मंडियों में मंगलवार को सरसों की रिकॉर्डतोड़ आवक हुई. मंडियों में सरसों की आवक लगभग 15 लाख बोरी थी.

इंदौर के खाद्य तेल बाजार में मूंगफली तेल 20 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड के भाव में 40 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की कमी हुई. कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी.

यह भी पढ़ेंः Maggi का नया रेट जान लें, चाय-कॉपी भी हुई महंगी

दिल्ली मंडी का थो भाव इतने रुपये प्रति क्विंटल

सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये.

मूंगफली – 6,750 – 6,845 रुपये.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये.

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 – 2,800 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 2,415-2,515 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 2,465-2,565 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,700 रुपये.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,250 रुपये.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,250.

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,800 रुपये.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,150 रुपये.

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,900 रुपये (बिना जीएसटी के).

सोयाबीन दाना – 7,450-7,500 रुपये.

सोयाबीन लूज 7,150-7,250 रुपये.

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये.

यह भी पढ़ेंः Big Bazaar का नाम अब बदलने जा रही है रिलायंस कंपनी, जानें अब क्या होगा नाम?