अक्सर लोग महीने भर का सामान लेने के लिए लोग बिग बाजार (Big Bazaar) जाते हैं. यहां पर किचन से लेकर घर का हर एक सामान सहित इलेक्ट्रॉनिक और कपड़े भी मिलते हैं. ऐसा कोई आइटम नहीं है जो बिग बाजार में नहीं मिलता है. लोगों की आम बोलचाल भाषा में भी बिग बाजार ही आता है लेकिन अब खबर है कि बिग बाजार का नाम बदलकर स्मार्ट बाजार (Smart Bazaar) रखा जाएगा लेकिन ऐसा क्यों होगा और कौन करेगा चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का न्यूयॉर्क में 729 करोड़ का ‘महल’, जिसके सामने एंटीलिया भी फेल

बिग बाजार का नाम कौन बदलेगा?

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने कुछ समय पहले बिग बाजार को टेक ओवर कर लिया था और अब इस कंपनी का ब्रांड नेम बदलने की योजना है. अब कंपनी ने फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के इस बड़े ब्रांड का नाम बदलने की तैयारी कर ली है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) उन सभी जगह रिटेल स्टोर खोलेगी जहां पहले कभी बिग बाजार था. इस नए स्टोर का नाम स्मार्ट बाजार रखा जाएगा और रिलायंस रिटेल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की रिटेल सेक्टर कंपनी के अधिकार में है. यही कंपनी रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर ऑपरेट करती है.

कैसे हुआ बिग बाजार का टेकओवर?

इंडिया टुडे के मुताबिक, फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्री के बीच लगभग 24,713 करोड़ रुपये का सौदा सालभर पहले हुआ था लेकिन अमेजन के मुकद्दमों के कारण सौदा पूरा नहीं हो पाया था. कुछ दिनों पहले रिलायंस ने अपना रुख आक्रमक किया और फ्यूचर समूह के बिग बाजार का स्टोर अपने हाथ में लेना शुरू किया, अब बिग बाजार के स्टोर्स को रिलायंस अपना नाम देगा.

यह भी पढ़ें:Nita Ambani एक बार पहने कपड़े दोबारा नहीं पहनतीं, कारण कर देगा हैरान