कोरोना महामारी की वजह से देशभर में भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी वजह से काफी कारखाने बंद हुए, लाखों लोगों का रोजगार छिन गया. इसके बाद लोगों के सामने पैसा कमाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया. अपने इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने वाले हैं जो बेरोजगार लोगों के लिए एक वरदान साबित हो सकती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे और आप आराम से सालाना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपके पैसे दोगुने कर देगी किसान विकास पत्र योजना, जानें इसके बारे में सब कुछ

पोस्ट ऑफिस की तरफ से फ्रेंचाइजी दी जा रही है यानी आप अपना खुद का पोस्ट ऑफिस खोल कर पैसे कमा सकते हैं. इस समय देश भर में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं. इतने पोस्ट ऑफिस होने के बाद भी सभी जगह पर पोस्ट ऑफिस की पहुंच नहीं बन रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए पोस्ट ऑफिस द्वारा फ्रेंचाइजी दी जा रही है. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की तरफ से दो तरह की फ्रेंचाइजी दी जाती है. इसमें पहली फ्रेंचाइजी आउटलेट की है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इसमें से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैंप्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं. इसे पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस सरकारी बीमा योजना पर करें रोज 95 रुपये का निवेश, मिलेंगे 14 लाख

फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक बातें-

1.  फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.

2. कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है.

3. फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इन योजनाओं से भविष्य बनेगा उज्जवल, जानें कितना मिलता है मासिक ब्याज

4. फ्रेंचाइजी का आवेदन करने के लिए सबसे पहले फार्म भरकर सबमिट करना होगा.

5. सिलेक्शन होने के पश्चात इंडिया पोस्ट के साथ आपको एक MoU साइन करना होगा.

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे. फ्रेंचाइजी मिलने के पश्चात आप कमीशन के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं. अब ये आपके काम के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी कमाई करने सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस योजना से 50 रुपये के बनाए 35 लाख, जानें डिटेल्स