एलपीजी सिलेंडर लेना अब और भी आसान हो गया है. पहले आपको एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने पड़ते थे. पर अब आप इन सब झंझट से मुक्ति पा सकते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आपके परिवार में किसी व्यक्ति के पास गैस कनेक्शन है तो अन्य सदस्य बिना किसी एड्रेस प्रूफ के इसकी मदद से नया एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन पा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह का एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत नहीं होगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ग्राहकों के लिए ये सुविधा दी है. इसका फायदा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत भी उठाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:यहां से करें LPG Cylinder की बुकिंग मिलेगा 900 रुपये तक का कैशबैक

परिवार के पुराने कनेक्शन पर मिलेगा नया LPG कनेक्शन

इस सुविधा के तहत अगर परिवार में माता-पिता, भाई-बहने या किसी भी दूसरे रिश्तेदार के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो, परिवार के दूसरे सदस्य भी इसी पते का फायदा उठा सकते हैं. बस इस पते को वेरिफाई करवाना होगा. परिवार में जिस तेल मार्केटिंग कंपनी का गैस सिलेंडर आता है, उसकी गैस एजेंसी में जाना होगा और मूल गैस कनेक्शन से जुड़े दस्तावेज देने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: आपके वॉलेट में भी हैं ऐसे यूनिक नोट तो आप हो सकते हैं मालामाल, अभी चेक करें

पुराने गैस कनेक्शन के आधार पर परिवार के सदस्य नया LPG कनेक्शन ले सकेंगे.जानकारी में कहा गया है कि इसमें मूल गैस कनेक्शन और उसी के पते पर लिए गए दूसरे कनेक्शन पर भी सब्सिडी का लाभ मिलेगा. उज्जवला योजना के तहत भी ऐसे गैस कनेक्शन बुक किए जा सकते हैं. इसमें सिर्फ आवेदक का आधार कार्ड, पुराने गैस कनेक्शन के दस्तावेजों की प्रतिलिपि और बैंक खाते संबंधी जानकारी देनी होगी.

ऐसे में एक ही पते पर कई गैस कनेक्शन की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है. एक ही परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है. एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना ऑनलाइन आवेदन करने या इसे ट्रांसफर करने (एलपीजी गैस कनेक्शन ट्रांसफर ऑनलाइन ट्रांसफर) की प्रक्रिया भी काफी आसान हो गई है.

यह भी पढ़ें: Indane Composite Cylinders: पुराने सिलेंडर एक्सचेंज कर लाए ये स्मार्ट सिलेंडर