दुनिया में हर कोई बहुत सारा पैसा कमाना चाहता
है. लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता है. लेकिन आज हम बात करने वाले हैं दुनिया
के उन टॉप 10 अमीरों की, जिन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अपनी जगह बनाई
है. जी हां आपको बता दें कि दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट (Top-10 Billionaires)
में
एक बार फिर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जिसके चलते एशिया के दूसरे सबसे अमीर
इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बार फिर अपनी जगह इस लिस्ट में बना ली है. दरअसल, रिलायंस के शेयरों (Reliance Stocks) में
आई गिरावट के कारण वह पिछली बार इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आकाश अंबानी?

मुकेश अंबानी की टॉप टेन में वापसी

मुकेश अंबानी काफी अर्शे से टॉप 10 अमीरों में
से एक रहे हैं. बीच में शेयर गिरावट के चलते उन्होंने अपनी यह पोजीशन खो दी थी.
लेकिन एक बार फिर से उन्होंने स्टीव बाल्मर को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में दसवें
नंबर पर अपनी जगह बना ली है. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स (Forbes
Real Time Billionaires) के मुताबिक, अंबानी की कुल नेटवर्थ 1 अरब डॉलर बढ़कर 88.4 अरब डॉलर हो गई है.

यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी बने Reliance Jio के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने दिया इस्तीफा

टॉप 5 में शामिल हुए गौतम अडानी

अगर बात भारत के दूसरे सबसे बड़े
उद्योगपति की करें. तो वह गौतम अडानी (Gautam Adani) हैं, जिन्होंनें टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में
टॉप 5 में जगह बना ली है. जी हां इस लिस्ट में गौतम अडानी पांचवे स्थान पर हैं. उनकी नेट
वर्थ (Net Worth) बढ़कर
114.4 अरब डॉलर हो गई है.

यह भी पढ़ें: ईशा अंबनी के पास कौन सी है डिग्री, 16 की उम्र में ही बन गई करोड़पति

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में टॉपर

वहीं दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में अगर
टॉप पोजीशन की बात की जाए तो वह अभी भी टेस्ला सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) के पास ही है.

इसके बाद 148.1 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ
फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे स्थान पर हैं.

जबकि 137.5 अरब डॉलर के साथ एमेजॉन के जेफ
बेजोस (Jeff Bezos) का
नाम दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान में शामिल है.

वहीं माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gets) 124 अरब डॉलर
नेट वर्थ के साथ चौथे पायदान पर हैं.

नेट वर्थ (Net Worth) बढ़कर 114.4 अरब डॉलर के साथ गौतम अडानी पांचवे
स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राधिका मर्चेंट? जो बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बहू

लैरी पेज 99.7 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर.

जबकि लैरी एलिसन 98 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ
सातवें स्थान पर हैं.

वॉरेन बफे 96.8 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ आठवें
स्थान पर आ गए हैं.

95.9 अरब डॉलर के साथ ब्रिन नौंवे पायदान पर विराजमान
हैं.

कुल नेटवर्थ 1 अरब डॉलर बढ़कर 88.4 अरब डॉलर के
साथ मुकेश अंबानी दसवें स्थान पर हैं.