23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मी ईशा अंबानी (Isha Ambani) भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) की बेटी हैं. उनका एक जुड़वां भाई आकाश अंबानी और छोटा भाई अनंत अंबानी है. वैसे तो ईशा को लाईमलाइट में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन मुकेश अंबानी की बेटी होने और देश के सबसे अमीर खानदान से ताल्लुक होने की वजह से लोग उनके बारे मे जानने के लिए उत्साहित रहते हैं.आइये आपको ईशा अंबानी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं राधिका मर्चेंट? जो बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बहू

जहां से पिता को पढ़ाई छोड़ वापस आना पड़ा वही से की पढ़ाई

ईशा ने अपनी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की है. उसके बाद ईशा ने साल 2014 में अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में पढ़ाई की है.उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है. आपको बता दे कि ये वही युनिवर्सिटी है, जहां से पढ़ाई छोड़ कर मुकेश अंबानी वापस भारत आ गए थे.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani की बहू राधिका मर्चेंट ने दिखाया डांस टैलेंट, वीडियो हो रहा वायरल

करोड़ो रुपयो की है मालकिन

ईशा अंबानी जब 16 साल की थीं तभी उनका नाम फोर्ब्स की टॉप 10 करोड़पति उत्तराधिकारी की लिस्ट में दूसरे स्पॉट पर शामिल किया गया था. इसी उम्र में वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में 80 मिलियन डॉलर के शेयर्स की मालकिन बन गई थीं. वे न्यूयॉर्क स्थित McKinsey कंपनी में बतौर एनालिस्ट भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़े : मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कुल संपत्ति उड़ा देगी आपके होश, हैं इतने अरब की मालकिन

जियो में ये काम संभालती है ईशा

ईशा अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रीटेल की बोर्ड मेंबर हैं.उन्हें मुकेश अंबानी ने रिलायंस ग्रुप के 40वें वार्षिक जनरल मीटिंग में ईशा को इंट्रोड्यूस किया था जहां पर उन्होंने अपने भाई आकाश के साथ जियो फोन लॉन्च किया.ईशा रिलायंस जी इंफोकॉम की डायरेक्टर हैं. ऑनलाइन फैशन रीटेल ब्रांड AJIO को भी 2016 में ईशा ने ही लॉन्च किया था.

साधारण से शौक रखती है ईशा

ईशा को पियानो बजाना बहुत पसंद है. वे फुटबॉल खेलने मे भी रुचि रखती है.उन्हें चकाचौंध भरी जिंदगी जीना बिलकुल भी पसंद नहीं है. 

यह भी पढ़े : नीता अंबानी के पास है हीरों से जड़ा हैंडबैग, कीमत जान फटी रह जाएंगी आपकी आंखें