पेट्रोल-डीजल के दामों में 17 फरवरी को भी बढ़ाई गई है. लगातार एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है, जिसके बाद कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर है. 17 फरवरी को पेट्रोल और डीजल दोनों में 25 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमत दिल्ली और मुंबई में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि डीजल का दाम 87 रुपये तक पहुंच गई है.

वीडियो में देखें Ladakh के पैंगांग सो झील से बोरिया-बिस्तर समेट कर कैसे लौटी चीनी सेना

वहीं, देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग है. ये अन्य टैक्स की वजहों से कीमतों में अंतर होता है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है.

आईये हम आपको बताते हैं आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में कैसे जान सकते हैं.

पेट्रोल डीजल की कीमत के लिए आप Indian Oil one मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप SMS के जरिए भी कीमतों का पता लगा सकते हैं. इंडियन ऑयल के वेबसाइट के मुताबिक, अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा.

इसके लिए आपको मैसेज में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. उदाहरण के लिए दिल्ली के लोग ‘RSP 102072’ कोड को 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है ये आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.

अपने शहर का कोड जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

उत्तराखंड के तपोवन सुरंग में बचाव कार्य जारी, लेकिन धूमिल होती जा रही लोगों को बचाने की उम्मीद