NPS Account Open: आज के समय लोग अपने फ्यूचर को बढ़िया बनाने के लिए पेंशन प्लान, सेविंग स्कीम और बीमा योजनाओं में इन्वेस्टमेंट (Investment) करते हैं. इन सभी योजनाओं में एक निश्चित रकम मिलने के साथ ही पैसे की सुरक्षा प्रदान की जाती है. वहीं नेशनल पेंशन स्कीम (NPS Scheme) एक ऐसी योजना है. इसमें पेंशन के साथ मैच्योरिटी पर लोगों को एक बढ़िया राशि दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत भारतीय नागरिक 18 से 70 वर्ष के बीच इन्वेस्टमेंट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Kusum Scheme: किसान सोलर पंप से कमाएं लाखों रुपये, सिर्फ करना होगा ये काम

अगर आप इस योजना के बारे में किसी प्रकार से कंफ्यूज है तो आपको सबसे पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. नेशनल पेंशन स्कीम खाता (How to fill nps form online) खुलवाने में सावधानी नहीं रखने पर आपको टैक्स में छूट नहीं मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: Ladli Laxmi Yojana में बेटी को मिलेंगे 1 लाख से भी ज्‍यादा पैसे, जानें आवेदन का तरीका

कोई भी नागरिक नेशनल पेंशन स्कीम में केवल एक ही अकाउंट खुलवा सकता है. एनपीएस खाता को खोलने के लिए किसी संस्था या फिर बैंक की सहायता ली जा सकती है. अगर आप नेशनल पेंशन स्कीम अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको इसके प्रॉसेस के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Jeevan Saral Plan: रिटायरमेंट के बाद न करें इनकम की टेंशन, एक बार प्रीमियम भरने पर मिलेंगे 52 हजार रुपये

 NPS खाता खुलवाने के लिए ये हैं आवश्यक डॉक्यूमेंट

-आधार या पैन कार्ड

-ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए नेट बैंकिंग सुविधा, डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड.

-पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

-हस्ताक्षर की गई फोटो

यह भी पढ़ें: सरकार ने Pension को लेकर लिया है बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक मौका

NPS कैसे खोले एनपीएस अकाउंट?

-इसके लिए सबसे पहले ईएनपीएस की वेबसाइट पर जाएं.

-अब दाएं ओर नीचे दिए गए एनपीएस पर क्लिक करें.

-फिर इसके बाद, पर्मानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर, वेरिफाई ओटीपी, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें.

-वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्चुअल अकाउंट आईडी पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू करें.

-वर्चुअल अकाउंट आईडी एनपीएस टियर 1 या टियर 2 के लिए जनरेट हो जाएगा.