देश में कोरोनावायरस (coronavirus)के मामलों में कमी को देखते हुए केंद्र सरकार(central government) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है कि 7 फरवरी 2022 से यानि सोमवार से सभी सरकारी कार्यालयों के सभी अधिकारियों को दफ्तर आना होगा. इस बात की घोषणा रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने की.

घोषणा के मुताबिक, कोरोनो संक्रमण के केस में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया. कल से पूर्ण कार्यालय उपस्थिति फिर से शुरू की जाएगी और सभी स्तरों के कर्मचारी बिना किसी छूट के नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित होंगे.

यह भी पढ़ें: UP Election: सीएम योगी के खिलाफ BSP ने किसे दिया टिकट? देखें 54 बसपा उम्मीदवारों की नई लिस्ट

जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद ये फैसला लिया गया है. सोमवार से सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work from home) की सुविधा खत्म की जा रही है और सभी कर्मचारियों को कल से रेगुलर दफ्तर आना होगा.उन्होंने आगे कहा कि दफ्तरों के अंदर कर्मचारियों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कार्मिक मंत्रालय ने 3 जनवरी को जारी अपने आदेश में कहा था कि सचिव स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को 31 जनवरी तक घर से काम करने की अनुमति दी गई है. ये इसलिए किया गया था क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे थे.

यह भी पढ़ें: CM योगी आदित्यनाथ किस कंपनी का मोबाइल करते हैं इस्तेमाल? जानें इसकी कीमत

पिछले 1 दिन के दौरान संक्रमण से हुई इतनी मौत

बता दे कि देश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,07,474 नए मामले सामने आए हैं. 2,13,246 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 865 मरीजों की मौत हुई है.देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12,25,011 है. मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,01,979 हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 7.42 प्रतिशत है. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की कुल 1,69,46,26,697 डोज लगाई जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न लता मंगेशकर को किसने दिया मुखाग्नि? जानें कैसे हुआ अंतिम संस्कार