अगर कोई आपसे ये कहे कि एक बिल्ली ने एक व्यक्ति को लखपति बना दिया तो शायद आपको यकीन नहीं होगा परंतु ये सच है. दरअसल अमेरिका (America) के वॉशिंगटन (Washington) में एक मामला सामने आया है. वहां कुछ लोगों ने एक बिल्ली पर आरोप लगाया था कि वह दूसरे जानवरों को तंग करती है. इसके बाद बिल्ली पर जुर्माना भी लगाया गया था. फिर बाद में बिल्ली के मालिक ने हायर अथॉरिटी में अपील की तो वहां से उसे 95 लाख रुपये का हर्जाना मिला. चलिए आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला.

यह भी पढ़ेंः समुद्र में कछुए कैसे ढूंढते हैं रास्ता, बरसों पुराने इस रहस्य से उठा पर्दा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका के वॉशिंगटन में मिस्का नाम की एक बिल्ली है. इस बिल्ली की मालकिन का नाम अन्ना डनेली है. जी न्यूज के अनुसार, साल 2019 में अन्ना डनेली के पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने बिल्ली पर आरोप लगाते हुए केस दाखिल किया था. पड़ोसियों ने आरोप लगाए थे कि ये बिल्ली दूसरे पालतू जानवरों को परेशान करती है. इसके बाद कोर्ट ने बिल्ली पर 23 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था. इसके अलावा बिल्ली को एनिमल कंट्रोल के पास भेज दिया गया था और वहां बिल्ली किटी जेल में रही थी.

यह भी पढ़ेंः आखिर बेटे की शादी में फेरे क्यों नहीं देखती मां? आज इसके पीछे का बड़ा कारण जान लीजिए

इसी बीच बिल्ली की मालकिन अन्ना डनेली ने सरकारी संस्थाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया. इस मामले की सुनवाई 3 साल तक चली. आखिर में कोर्ट ने माना कि बिल्ली की कोई गलती नहीं है और उसने किसी भी दूसरे जानवर को तंग नहीं किया है. बिल्ली ने बिना इजाजत किसी के घर में भी एंट्री नहीं ली है. ऐसे में कोर्ट ने पुरानी सजा को खारिज करते हुए बिल्ली की मालकिन को 95 लाख रुपये हर्जाने के रूप में देने का आदेश दिया. इस 95 लाख रुपये के हर्जाने में वह 23 लाख रुपये भी शामिल हैं जो बिल्ली की मालकिन के ऊपर जुर्माना लगाया गया था.

यह भी पढ़ेंः ये हैं भारत की 5 सबसे भूतिया सड़कें, जहां सफर करने वालों की कांप जाती है रूह