अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गांव के लोग शहर जाकर नौकरी (Job) या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद गांव में खुद का व्यवसाय शुरू करने से मुनाफा नहीं होगा. अगर आप गांव में रहते हैं और ऐसी सोच रखते हैं तो बता दें कि आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं, क्योंकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: बेहतरीन बिजनेस आइडिया, लोगों का पेट भर आप अपनी जेब में भर सकते हैं लाखों

मौजूदा समय में गांव में खुद का व्यवसाय शुरू करके व्यक्ति अच्छी खासी कमाई कर सकता है. अपने इस लेख में हम आपको 2 ऐसे व्यवसायों के बारे में बताएंगे जिन्हें गांव के लोग बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं और मोटी रकम कमा सकते हैं. इन व्यवसायों को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं पड़ेगी यानी आप गांव में रहकर कम लागत में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

सभी जानते हैं कि आज के समय में कृषि का दायरा कितना बढ़ चुका है. आज लोग खेतीबाड़ी से ही मुनाफा कमा रहे हैं कि उन्हें किसी नौकरी की आवश्यकता नहीं पड़ती. अगर हम खेतीबाड़ी की बात करें तो इसमें 2 चीजों की बहुत अहम भूमिका होती है. पहला सीड स्टोर और दूसरा कोल्ड स्टोरेज. अगर आप अपने गांव में रहकर किसी व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो इन 2 व्यवसायों को अपना सकते हैं. ये आपको अच्छा-खासा मुनाफा देने का काम करेंगे. चलिए इन व्यवसायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: नाश्ते से जुड़े इस बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, 90% तक मिलता है लोन

सीड स्टोर

गांव में अधिकतर लोग खेतीबाड़ी ही करते हैं. ऐसे में किसानों को खेती के लिए खाद और बीज की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप गांव या कस्बे में रहते हैं तो फर्टिलाइजर और सीड स्टोर खोल सकते हैं. खास बात ये है कि आप सरकार की तरफ से खाद और बीज पर मिलने वाली सब्सिडी का फायदा भी ले सकते हैं. इसके जरिए आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं.

कोल्ड स्टोरेज

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि गांव के आसपास या फिर दूर-दूर तक कोल्ड स्टोरेज की सुविधा नहीं होती. ऐसे में किसानों के फल और सब्जियां खराब हो जाती हैं. अगर आप गांव में रहकर व्यवसाय करना चाहते हैं तो कोल्ड स्टोरेज के व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. बता दें कि इस व्यवसाय में लागत थोड़ी ज्यादा लगती है लेकिन आपको रिटर्न भी बहुत अच्छा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक लाख लगाकर सरकार की मदद से शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कुछ ही महीनों में जोड़ लेंगे 8 लाख रुपये