अगर आप अपनी नौकरी (Job) से परेशान हो चुके हैं और खुद का बिजनेस (Business) शुरू करने पर विचार कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं.

अगर बिजनेस खाने-पीने से जुड़ा हो तो कमाई की संभावना और अधिक बढ़ जाती है. अपने इस लेख में हम बात करेंगे सुबह के नाश्ते पोहा बनाने के बिजनेस की. कोरोना के बाद स्वास्थ्य को लेकर लोग भी जागरूक हुए हैं. पोहा को न्यूट्रिटिव फूड माना जाता है. पोहा को ज्यादातर नाश्ते के रूप में ही खाया जाता है. इसे बनाना और पचाना बहुत आसान होता है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप डीलर बनने का मौका दे रहे हैं मुकेश अंबानी, जानें जरूरी जानकारी

कम निवेश से शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस

आप पोहा बनाने के बिजनेस को कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. आप पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. ये एक ऐसा बिजनेस है जिसके बिना लोगों का सुबह का नाश्ता अधूरा रहता है. इसकी हर महीने डिमांड बनी रहती है. ऐसे में आप कम निवेश से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

90 फीसदी तक मिल जाएगा लोन

खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में करीब 2.43 लाख रुपये की लागत आती है. इसमें 90 फीसदी तक आपको लोन प्राप्त हो जाएगा. ऐसे में आपको पोहा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करने के लिए करीब 25 हजार रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी.

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 500 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता पड़ेगी. इसके अलावा एक पोहा मशीन, भट्टी, पैकिंग मशीन, ड्रम समेत छोटे-मोटे सामानों की जरूरत पड़ेगी. केवीआईसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बिजनेस की शुरुआत में आप कम मात्रा में ही कच्चा माल लाएं, फिर धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ाते जाएं. इस तरह आपको अनुभव भी अच्छा मिलेगा और बिजनेस में भी बढ़ोतरी होगी.

केवीआईसी के अनुसार, अगर आप प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते हैं और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत लोन अप्लाई करते हैं तो 90 फीसदी लोन मिल सकता है. केवीआईसी द्वारा हर साल विलेज इंडस्ट्री को प्रमोट करने के लिए लोन दिया जाता है. आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः मार्च में करें इन सब्जियों की खेती, होगा लाखों का मुनाफा

इस बिजनेस से होगी लाखों में कमाई

प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद आपको राॅ मैटेरियल लेना होगा. इस पर करीब 6 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा आपको और पैसे खर्च करने होंगे. इस तरह आप 1000 क्विंटल का प्रोडक्शन करेंगे जिसपर कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन 8.60 रुपये आएगी. आप 1000 क्विंटल पोहा लगभग 10 लाख रुपये में बेच सकते हैं, यानी आपकी 1.40 लाख रुपये की कमाई हो सकती है.

पोहा को बाजार में बेचने से पहले आपको कई तरह के लाइसेंस सरकार से लेने होंगे. आप लाइसेंस मिलने के बाद ही बाजार में पोहा बेच सकते हैं. यह उत्पाद खाने से जुड़ा हुआ है इसलिए इसको भेजने से पहले आपको एफएसएसएआई का लाइसेंस प्राप्त करना होगा. इसके साथ ही आप जिस राज्य में अपने पोहे की फैक्ट्री शुरू करेंगे, आपको उस राज्य की सरकार द्वारा दिए जाने वाले अन्य लाइसेंस को भी प्राप्त करना होगा.

यह भी पढ़ेंः कारोबारियों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, जानें किसे फायदा किसे नुकसान