नए साल के आगाज में अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है. नए साल में कामकाज से जुड़े कुछ नए नियम लागू किये जाएंगे, साथ ही पुराने नियमों में बदलाव की संभावना है. इसी बीच जनवरी 2022 में Bank Holidays की सूची आ गई है. आपको बता दें कि नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं. इनमें से कुछ छुट्टियां स्थानीय है, जबकि कुछ दिन पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले है. 16 दिन की छुटियों में रविवार की छुट्टियों को भी गिना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

9 दिन बैंको का कामकाज होगा प्रभावित 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की सूची जारी की है. इसके अनुसार जनवरी 2022 में 9 दिन बैंक से जुड़े काम प्रभावित होने वाले होंगे. इन 9 दिनों के अलावा बाकि छुट्टियां वीकेंड की है. अगले महीने त्यौहारों की भरमार है, इस लिहाज से अगर रीजनल और नेशनल छुट्टियां मिलाये तो आंकड़ा 16 दिन पर जाकर ठरहता है. छुट्टी वाले दिन आप बैंक से जुड़ी किसी भी ऑफलाइन सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. मसलन आप पैसे निकाल नहीं सकते और ना ही जमा कर सकते है. लेकिन इन छुटियों का प्रभाव ऑनलाइन सुविधा पर नहीं पड़ेगा.

आरबीआई की वेबसाइट पर छुट्टी चेक करें

यह भी पढ़ें : जानिए मृतक के PAN Card और Aadhar Card को लेकर क्या है सरकारी नियम

जनवरी 2022 में बैंको की छुट्टी की पूरी लिस्ट 

1 जनवरी – पूरे देश नए साल के मौके पर बैंक बंद रहेंगे 

2 जनवरी – रविवार की छुट्टी 

4 जनवरी – लुसूंग के चलते बैंक बंद रहेंगे (सिक्किम)

8 जनवरी – दूसरा शनिवार (Second Saturday)

9 जनवरी – रविवार की छुट्टी 

यह भी पढ़ें : क्या है Crypto Credit Card? किस तरह से होती है पेमेंट, जानिए पूरी डिटेल्स

11 जनवरी – मिशनरी डे की वजह से बैंक रहेंगे बंद (मिजोरम)

12 जनवरी – स्वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी 

14 जनवरी –  मकर संक्रांति/पोंगल (ज्यादातर राज्यों में बंद रहेंगे बैंक).

15 जनवरी – उत्तरायण, संक्रांति पोंगल, माघे संक्रांति, तिरुवल्लुर डे की वजह से बैंक बंद रहेंगे  (पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु).

16 जनवरी – रविवार की छुट्टी 

यह भी पढ़ें : PPF में निवेश की सीमा को करना चाहते है दोगुनी? तो जान लें ये आसान सी ट्रिक

18 जनवरी – ताई पूसम के कारण बैंक की छुट्टी  (तमिलनाडु).

22 जनवरी – चौथा शनिवार की छुट्टी 

23 जनवरी – रविवार की छुट्टी 

26 जनवरी – गणतंत्र दिवस की छुट्टी 

30 जनवरी – रविवार की छुट्टी 

31 जनवरी – मे-दाम-मे-फी की छुट्टी (असम)

यह भी पढ़ें : अब घर बैठे PF खाताधारक पिछली कंपनी का फंड कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें कैसे