ATM Safety Tips: आज के समय में सभी जरूररी काम ऑनलाइन हो जाते हैं जिसमें कैश की जरूरत भी नहीं होती है. मगर कई जगह अभी भी हैं जहां सिर्फ कैश ही लेते हैं और उनके पास ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होती है. ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के जरिए पेमेंट के प्रोसेस की जरूरत होती है.

ATM से कैश निकालने की जरूरत कभी-कभी पड़ ही जाती है. मगर शायद ही आपको पता हो कि कि एटीएम से पैसा निकालते समय आपको सावधान होने की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: इस Fixed Deposit पर मिल रहा है 9 प्रतिशत इंटरेस्ट, करें 181 दिनों के लिए ये निवेश

एटीएम से पैसे निकालने पर ना करें ये गलती

1. ATM Pin को हमेशा चेंज करते रहें और अगर आप ज्यादा पैसे निकालते हैं तो हर रोज पिन बदलते रहें. इससे पिन याद रखने में सम्सया होती है और गलत पिन डालने से कार्ड ब्लॉक होता है. तो किसी भी कीमत पर पिन याद रखें और बदलते रहें.

यह भी पढ़ें: हर महीने चाहते हैं 70 हजार की कमाई, तो रोज खर्च करनी होगी ये राशि

2. कई बार होता है कि एटीएम यूज करने में यूजर्स को कई समसाएं खड़ी हो जाती है. ऐसे में एटीएम के पास खड़े आदमी से अगर आप भी मदद लेते हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इंसान फ्रॉड भी हो सकते हैं.

3. कई बार एक ही रूम में कई एटीएम मशीन को लगा दिया जाता है. अगर आपके केस में ऐसा कोई एटीएम मिलता है तो वहां पैसा निकालने से परहेज करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस प्लांट के बिजनेस से आप हो सकते हैं मालामाल! तुरंत शुरू करें ये काम

4. एटीएम मशीन पर पिन टाइप करते समय एक हाथ से छिपा लें वरना कई बार फ्रॉडियल चिप लगाकर भी आपका पिन हैक कर सकते हैं.

5. ऑनलाइ पेमेंट हर जगह नहीं करें जहां जरूरी और भरोसेमंद जगह है वहां आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. RBI इन सभी चीजों के लिए हमेशा टोकता रहेगा.