Tips for Aloe Vera Business: अगर आपकी भी नौकरी (Jobs) किसी वजह से चली गई है और दूसरी नौकरी नहीं मिल रही तो आप बिजनेस कर सकते हैं. बिजनेस (Business Idea) में बहुत मेहनत, निवेश और विश्वास की जरूरत होती है. यहां जिस बिजनेस की बात हम कर रहे हैं वो है एलोवेरा प्लांटिंग का बिजनेस (Aloe Vera Business) है.

इसमें कुछ ही हजार के निवेश (Investment) करके आप लाखों कमा सकते हैं. ऐसा बताया जाता है कि इसमें घाटे की गुंजाइश काफी कम होती है. 12 महीने एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Farming) होती है और बड़ी-बड़ी कंपनियां इस प्रोडक्ट को बेचकर महीने में लाखों रुपये कमा रही हैं.

यह भी पढ़ें: हर महीने चाहते हैं 70 हजार की कमाई, तो रोज खर्च करनी होगी ये राशि

कैसे शुरू करें एलोवेरा का बिजनेस? (How to Start Aloe Vera Business)

एलोवेरा की खेती: एलोवेरा की खेती करने के लिए आपको 50 हजार से कम के निवेश में शुरू कर सकते हैं. एलोवेरा की खेती करने के बाद आप मेन्यूफेक्चरिंग कंपनियों और मंडियों से कॉन्टेक्ट बनाकर उन्हें डायरेक्ट एलोवेरा बेच सकते हैं. अगर आप बिजनेस को और बढ़ाना चाहते हैं तो आप खुद एलोवेरा की प्रोसेसिंगग यूनिट लगाकर पूरा मुनाफा खुद कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इस Fixed Deposit पर मिल रहा है 9 प्रतिशत इंटरेस्ट, करें 181 दिनों के लिए ये निवेश

बिजनेस करने के खास टिप्स.

प्रोसेसिंग प्लांट: अगर आप एलोवेरा की खेती नहीं कर सकते हैं तो एलोवेरा की यूनिट लगा लें और इस यूनिट से एलोवेरा जेल या जूस बनाकर बेचिए. इससे आपक मोटी कमाई कर सकते हैं, मगर इसके लिए आपको पूरी मशीने खरीदनी होंगी जिसका पूरा सेटअप कम से कम 3-5 लाख में लगता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 50 हजार लगाकर शुरू करें ये धाकड़ Business, साल में बन जाएंगे करोड़पति!

खेती कर इस तरह कमाएं पैसा

एलोवेरा की खेती करने के लिए आपको मटेरियल, प्लांट, खाद, लेबर, हारवेस्टिंग, पैकेजिंग जैसी चीजों का खर्चा उठाना होगा. देश के कई हिस्सों में एक बार एलोवेरा प्लांट अगर लगा लिया जाएतो उसमें 3 साल तक उत्पादन किया जाता है, कहीं-कहीं जगहों पर इसकी अवधी 5 वर्ष भी होती है.

यह भी पढ़ें: Digital Rupee से खरीद सकेंगे आटा, दाल, चावल, मिलेंगे कई अन्य फायदे भी

एलोवेरा की खेती का बिजनेस करने से आप 50 हजार के निवेश में 5-6 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं. आज के समय में एलोवेरा जेल, सोप, शैंपू, हैंड वॉश, दवाएं जैसी कई चीजों को बनाया जाने लगा है जिसका जितना ज्यादा इस्तेमाल मार्केट में उसकी ज्यादा खरीद.