महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में एक अनुमान के मुताबिक रिटायरमेंट के बाद यदि आपको हर महीने 50 हजार की जरूरत है तो जल्दी से अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर निवेश शुरू कर दें. आप अपने नाम से भी इन्वेस्टमेंट (Investment) शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुकन्या खाता खोलकर अपनी बिटिया को बना सकते हैं लखपति, जानें कैसे करें आवेदन

आज के समय में बैंकों की औसतन ब्याज दर 5 प्रतिशत है. हाल-फिलहाल में इसके और नीचे जाने की संभावना नहीं है. इस हिसाब से हर महीने 50 हजार रुपये के ब्याज के लिए आपके पास एक करोड़ रुपये का फंड होना चाहिए. इस फंड को प्राप्त करने के लिए आपको एसआईपी में निवेश करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: टैक्स बचाना चाहते हैं? तो ये 5 सुपरहिट सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद

उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 30 साल है. इस समय अपने या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर 3500 रुपये महीने की एसआईपी करना शुरू कर दीजिए. एसआईपी में आपको लगभग 12 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Business: गांव में रहकर शुरू करें ये 2 शानदार बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

30 वर्षों तक हर महीने 3500 रुपये जमा करने पर आप कुल 12.60 लाख रुपये का निवेश कर लेंगे. इस पर यदि सालाना 12 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 30 साल पूरे होने पर आपके पास 1.23 करोड़ का फंड इकट्ठा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: बेहतरीन बिजनेस आइडिया, लोगों का पेट भर आप अपनी जेब में भर सकते हैं लाखों

1.23 करोड़ रुपये के फंड पर अगर आप आप 5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज की कैलकुलेशन करते हैं तो ये सालाना 6 लाख रुपये बैठती है. इस तरह आपको हर महीने 50 हजार की इनकम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: आप भी करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा 14 लाख का रिटर्न