पेट्रोल, डीजल और LPG के बाद अब CNG और PNG के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. नई कीमत आज से लागू होगी. वहीं, IGL ने घरेलू पाइप प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में 1 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 1 अप्रैल से नए ट्रैफिक नियम होंगे लागू, उल्लंघन पर 10000 रुपये तक का जुर्माना

अलग-अलग शहरों में CNG के दाम 

दिल्ली- 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 61.58 रुपये प्रति किलोग्राम

मजफ्फरनगर, मेरठ और शामली-  66.26 रुपये प्रति किलोग्राम

गुरुग्राम- 67.37 रुपये प्रति किलोग्राम

रेवाड़ी- 69.48 रुपये प्रति किलोग्राम

करनाल और कैथल- 67.68 रुपये प्रति किलोग्राम

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 70.82 रुपये प्रति किलोग्राम

अजमेर, पाली और राजसमंद- 69.31 रुपये प्रति किलोग्राम

आईजीएल के मुताबिक दिल्ली में PNG की कीमत 36.61 रुपये प्रति यूनिट और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 35.86 रुपये प्रति यूनिट होगी. गुरुग्राम में लोगों को 34.81 रुपये प्रति SCM का भुगतान करना होगा जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में नई दर 39.37 रुपये प्रति SCM है.

नई दरें आज से लागू होंगी. इस कदम से 72 लाख से अधिक घरेलू परिवार प्रभावित होंगे. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2020 तक भारत में घरेलू पीएनजी कनेक्शनों की कुल संख्या लगभग 72.47 लाख थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में टैक्स फ्री होगी The Kashmir Files? मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा ही तीखा जवाब

पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. लगातार दो दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद आज राहत मिली है और दाम स्थिर रहे हैं. तेल कंपनियों ने इससे पहले लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल की  कीमतों में 80 पैसे का इजाफा किया था. इन दो दिनों में अधिकतर शहरों में पेट्रोल 1.60 रुपये महंगा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: रसोई गैस हुई महंगी लेकिन ये वाला LPG Cylinder हुआ सस्ता, जानें