Home > World’s Top 10 Richest Man 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी, जानें उनकी नेटवर्थ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

World’s Top 10 Richest Man 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी, जानें उनकी नेटवर्थ

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में एलन मस्क का नाम टॉप पर है. वहीं, भारत के दो शख्स भी इन टॉप 10 में भी शामिल हैं.

Written by:Ashis
Published: September 16, 2022 09:25:01 New Delhi, Delhi, India

दुनिया में हर कोई बहुत सारा पैसा कमाकर अपना नाम दुनिया के टॉप 10 रैंक में लाना चाहता है. लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा नहीं होता है. लेकिन आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के उन टॉप 10 अमीरों की, जिन्होंने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में अपनी जगह बनाई है. 

यह भी पढ़ें: Richest Country in the world: दुनिया के सबसे अमीर देशों पूरी लिस्ट, देखें

एलन मस्क (Elon Musk)

एलन मस्क वर्त्तमान समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है. इनके पास कुल सम्पति $273.5 बिलियन है. इनकी कंपनी टेस्ला जो की इलेक्ट्रिक कार बनाती है, इसके अलावा इनकी दूसरी कंपनी स्पेस एक्स है, जो की स्पेस से संबंधित चीजों पर काम करती हैं और इसके अलावा भी इनकी कई अन्य फर्म हैं.

यह भी पढ़ें: भारत की पांच सबसे अमीर महिलाओं के बारे में जानें

Bernard Arnault (बर्नार्ड अर्नोल्ट)

बर्नार्ड अर्नोल्ट $153.2 बिलियन संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं. ये एक फ्रेंच इन्वेस्टर हैं, बता दें कि ये LMVH के चेयरमैन और सीईओ है. LMVH एक लक्ज़री ब्रांड है, जो की बहुत सारे महंगे प्रोडक्ट्स जैसे की घडी, कपडे, ज्वेलरी, परफुयम, इत्यादि पर काम करती है.

यह भी पढ़ें: खूब पैसा कमाकर जल्द बनना चाहते हैं अमीर, तो तुरंत अपनाएं ये शानदार टिप्स

गौतम अडानी ( Gautam Adani )

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी हैं. इनके पास कुल संपत्ति की बात करें, तो $152.4 बिलियन है. गौतम अडानी ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर और अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, अडानी पोर्ट्स, अदानी ग्रीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश किया हुआ है. जहां से अच्छी खासी कमाई करने के बाद वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बन गए हैं.

जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos)

जेफ़ बेज़ोस दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इनकी कुल संपत्ति $149.7 बिलियन है. आपको बता दें कि जेफ बेजोस ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न के फाउंडर हैं.

यह भी पढ़ें: ईशा अंबनी के पास कौन सी है डिग्री, 16 की उम्र में ही बन गई करोड़पति

बिल गेट्स (Bill Gates)

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं, बिल गेट्स. इनकी कुल संपत्ति $105.3 बिलियन है. बता दें कि बिल गेट्स मॉइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं. इसके अलावा भी इनका कई जगह पर निवेश है.

Larry Ellison (लैरी एलीसन)

वहीं इस लिस्ट में 6 वें सबसे अमीर आदमी की जगह पर लैरी एलीसन विराजमान हैं. इनकी कुल संपत्ति $98.3 बिलियन है. लैरी एलीसन दुनिया के प्रसिद्ध कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी, ओरेकल के मालिक हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राधिका मर्चेंट? जो बनने वाली हैं मुकेश अंबानी की बहू

वारेन बफेट (Warren Buffett)

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वारेन बफेट का नाम दुनिया के 7 वें सबसे अमीरों के लिस्ट में आता है. वर्त्तमान समय में इनके पास $96.5 बिलियन है.

मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani)

मुकेश अंबानी का नाम इस लिस्ट में 8 वें नंबर पर है. इनकी वर्तमान संपत्ति की बात करें, तो वह $92.0 बिलियन है. मुकेश अंबानी का अलग अलग सेक्टरों में अच्छा खासा निवेश है.

यह भी पढ़ें: हर महीने 16 लाख कमाता है ये 15 साल का लड़का, लग्जरी कारें-बंगला सब कुछ है

लैरी पेज (Larry Page)

गूगल से संबंध रखने वाले लैरी पेज का नाम अमीरों की इस लिस्ट में 9 वें नंबर पर है. इनकी वर्तमान संपत्ति $89.0 बिलियन है.

सेर्गेय ब्रिन (Sergey Brin)  

वहीं सेर्गेय ब्रिन का नाम अमीरों की इस लिस्ट में 10 वें नंबर पर आता है. इसके साथ ही इनकी वर्तमान संपत्ति की बात करें, तो वह $85.4 बिलियन है. सेर्गेय ब्रिन का संबंध भी गूगल से ही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved