राकेश झुनझुनवाला (Rajesh Jhunjhunwala), वह नाम
जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. भारत के वारेन बफेट (Warren Buffett)  के नाम से जाने जाने
वाले दिग्गज निवेशक. राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के मारवाड़ी
परिवार में हुआ था. उनके पिता मुंबई में तैनात एक आयकर अधिकारी थे. उनके पिता का नाम राधेश्यामजी झुनझुनवाला और माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला था जो एक गृहिणी थीं.

यह भी पढ़ें: दिग्गज बिजनेसमैन राकेश झुनझुनवाला का निधन, 62 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

वह एक
मध्यमवर्गीय परिवार के सबसे छोटे सदस्य थे और उनके बड़े भाई का नाम राजेश है. उनकी
दो बड़ी बहनें भी हैं, सुधा गुप्ता और नीना संगनेरिया. उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से वाणिज्य स्नातक
की डिग्री पूरी की और फिर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में
दाखिला लिया, जहां से उन्होंने 1985 में सीए की डिग्री पूरी की.

यह भी पढ़ें: कौन थे राकेश झुनझुनवाला?

उन्होंने रेखा झुनझुनवाला से शादी
की. राकेश और रेखा के तीन बच्चे हैं, एक बेटी जिसका
नाम निष्ठा और जुड़वां बेटे, आर्यमन और
आर्यवीर हैं. उनकी निजी स्वामित्व वाली स्टॉक ट्रेडिंग फर्म, रेयर एंटरप्राइजेज का नाम उनके नाम के पहले दो अक्षरों और
उनकी पत्नी रेखा के नाम को मिलाकर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: Independence Day 2022: देशभक्ति पर बनी ये 7 फिल्मों का आज भी कोई तोड़ नहीं, देखें पूरी लिस्ट

वह एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप
में जाने जाते थे और अपने भाई, पत्नी और बच्चों
के बहुत करीब थे. उन्होंने अपने बच्चों का पालन-पोषण इस तरह से किया कि उन्हें यह
न लगे कि मनुष्य के जीवन में हर सुख के लिए धन एक आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: Independence Day Speech 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दें लाजवाब भाषण, जानें कैसे?

फरवरी 2012 में, राकेश और उनकी पत्नी ने अपनी 25
वीं शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक भव्य पार्टी का
आयोजन किया था. जहां उस पार्टी में कई फिल्मी सितारे शामिल हुए थे.