Home > World Aids Day 2022: कहां से पैदा हुआ HIV? जानें विश्व एड्स दिवस का इतिहास, उद्देश्य और थीम
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

World Aids Day 2022: कहां से पैदा हुआ HIV? जानें विश्व एड्स दिवस का इतिहास, उद्देश्य और थीम

  • सबसे पहले 19वीं सदी में अफ्रीका में खास प्रजाति के बंदरों में एड्स का वायरस पाया गया
  • पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा सन् 1987 में विश्व एड्स दिवस मनाया गया था
  • विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम 'Equalize' है.

Written by:Ashis
Published: November 30, 2022 12:47:18 New Delhi, Delhi, India

World Aids Day 2022 Theme: HIV एक प्रकार का जानलेवा इंफेक्शन होता हैं. जिससे व्यक्ति के शरीर में गंभीर जानलेवा बीमारी उत्पन्न हो जाती हैं. मेडिकल भाषा में इसे ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानी एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) के नाम से जाना जाता हैं. वहीं, आम बोलचाल की भाषा में इस बीमारी को एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यूनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (Acquired immunodeficiency syndrome) के नाम से जाना जाता हैं. एचआईवी से संक्रमित होने वाला पीड़ित जीवनभर के लिए इस वायरस से ग्रसित हो जाता है. आपको बता दें कि एड्स (AIDS) को लेकर कई सारे मिथक और गलत जानकारियां भी व्याप्त हैं, जिसे दूर करने और एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ही हर साल दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: World AIDS Day 2021: 1 दिसंबर को मनाया जाता है विश्व एड्स दिवस, जानें उद्देश्य और इस बार की थीम

एचआईवी/एड्स का इतिहास

आपको बता दें कि सबसे पहले 19 वीं सदी में अफ्रीका में खास प्रजाति के बंदरों में एड्स का वायरस पाया गया और अफ्रीका में बंदर खाए जाते थे. ऐसे में माना गया कि बंदरों के माध्यम से ही यह वायरस इंसानों में पहुंच गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 1920 में अफ्रीका के कांगो में एचआईवी संक्रमण का प्रसार हुआ. 1959 में एक आदमी के खून के नमूनों में सबसे पहला एचआईवी वायरस पाया गया था. इसी व्यक्ति को एचआईवी का सबसे पहला मरीज माना जाता है. उसके इसने अफ्रीका के साथ साथ दुनियाभर में अपना प्रसार कर लिया.

यह भी पढ़ें: अगर यूरिन में आ रही है दिक्कत, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

विश्व एड्स दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

पहली बार विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा सन् 1987 में विश्व एड्स दिवस मनाया गया था. इसके बाद से हर साल 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाने का निर्णय लिया गया.  इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य हर उम्र और वर्ग के लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के साथ साथ समाज में फैले कई मिथकों को दूर कर के लोगों को सच्चाई से अवगत कराना है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है डिप्रेशन? जानिए इसके लक्षण और इलाज

विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम

हर साल एक तय थीम के साथ ही विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम ‘ Equalize’ है. इसका अर्थ है ‘समानता’, यानी समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved