सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. हाल ही में एक बंदर दिल्ली मेट्रो की सवारी करता नजर आया. कुछ लोग डरे तो कुछ कोरोना गाइडलाइंस के चलते बंदर को ही मास्क पहनने का सुझाव देने लगे और बंदर भी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए अपने सफर का आनंद लेता नजर आया. सोशल मीडिया पर बंदर का मेट्रो सफर हर किसी को पसंद आ रहा है और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल भी हो गया.

ये भी देखें: अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को दे दिया ‘खुल्ला चैलेंज’, WWE भी तैयार

शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप अचानक से वायरल होने लगता है. वायरल होने की वजह है एक बंदर जो दिल्ली मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे में घूमता हुआ नजर आ रहा है. वो बंदर कुछ देर इधर उधर देखता है. फिर पास बैठे एक आदमी के पास जाकर बैठ जाता है. फिर एक दम उस आदमी का हाथ पकड़ लेता है और फिर शीशे के बाहर झांकता है. बंदर को एक दम से देख यात्री घबरा जाते हैं और बंदर आक्रामक न हो जाए तो सब चुप चाप अपनी सीट पर बैठे रहते हैं. कुछ लोग इसी दौरान वीडियो बनाने लगते हैं.

वीडियो में कुछ लोग कहते है शायद ये बन्दर पालतू है इसलिए ये किसी को कोई नुकसान नहीं करेगा. न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हवाले से इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये बंदर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर चढ़ा और इंद्रप्रस्थ मेट्रो पर उतर गया और इसने किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

इस वीडियो को मेट्रो के अंदर सफर कर रहे किसी यात्री ने बनाया है और फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जो अब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: WTC Final: अभी तक जो बचा था कोहली ने धोनी का वो भी रिकॉर्ड तोड़ दिया

ये भी पढ़ें: शेफाली और स्नेह भारतीय क्रिकेट के ये दो नाम याद कर लीजिए, बार-बार सुनेंगे