Home > Europe में लोग क्यों नहीं खरीद रहे हैं गाड़ियां, 26 साल में सबसे कम बिक्री
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Europe में लोग क्यों नहीं खरीद रहे हैं गाड़ियां, 26 साल में सबसे कम बिक्री

यूरोप में गाड़ियों की सेल 26 साल में सबसे कम रही है. ऐसे में ये सवाल उत्पन्न होता है कि इसके पीछे की वजह क्या है. चलिए आपको बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 15, 2022 12:41:38 New Delhi, Delhi, India

कोरोना के बाद दुनिया को जिस आर्थिक मंदी के आने का अंदेशा सता रहा है, क्या उसने यूरोप (Europe) में दस्तक दे दी है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी देश के लोग तरक्की कर रहे हैं इसकी पहचान करने के कई फैक्टर होते हैं और गाड़ियों की सेल भी उनमें से एक है, लेकिन इस बार यूरोप में गाड़ियों की सेल पिछले 26 साल में सबसे कम रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: एक घर से 4 शव बरामद,पत्नी और 2 बेटियों की हत्या कर खुद को मारी गोली

50 प्रतिशत तक गिरी गाड़ियों की सेल

रॉयटर्स की खबर के अनुसार, इस साल जून में गाड़ियों की सेल 1996 के बाद सबसे कम रही. जून के महीने में यूरोपीय बाजारों में 10 लाख से कुछ ही अधिक गाड़ियां बिकी. यूरोपीय ऑटोमोबाइल एसोसिएशन में शामिल कई कार कंपनियों का मानना है कि सेल में ये लगभग 50 प्रतिशत तक की गिरावट है.

यह भी पढ़ें: NIRF ranking 2022: IISC बेंगलुरू बेस्ट यूनिवर्सिटी, टॉप 3 में जामिया-JNU भी

फॉक्सवैगन का हुआ बुरा हाल

अलग अलग ब्रांड नाम से कार बेचने वाली यूरोप की प्रमुख कार कंपनी फॉक्सवैगन को सेल के मामले में सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले साल जून के मुकाबले कंपनी की कार सेल में एक चौथाई की कमी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का आदेश, UP में 15 Aug को खुले रहने चाहिए स्कूल-कॉलेज और दफ्तर

वोल्वो की गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन भी हुई कम

इसके अलावा लिमिटेड तौर पर गाड़ियों की सेल करने वाली कई कंपनियों का नुकसान बहुत ज्यादा रहा है. जून के महीने में वोल्वो की नई गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन 47.9 प्रतिशत तक गिर गया है. वहीं, Jaguar Land Rover Group की सेल जून में 13.2 प्रतिशत तक गिरी है.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को 2018 के ट्वीट मामले में मिली जमानत, पर नहीं होंगे रिहा

जानें किस वजह से गिर रही है गाड़ियों की सेल

तेजी से बढ़ती महंगाई, कार मैन्युफैक्चरर्स को पेश आ रही सप्लाई चैन की दिक्कतें, लंबा वेटिंग पीरियड, चिप की कमी से ऑटो से लगातार गिर रही है. पिछले 12 महीनों से गाड़ियों की बिक्री में कमी देखी जा रही है. यूरोप के चारों बड़े बाजार स्पेन (Spain), इटली (Italy), जर्मनी (Germany) और फ्रांस (France) में गाड़ियों की बिक्री में कमी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: अलीपुर में बड़ा हादसा, गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत

भारत में तरक्की कर रहा ऑटो बाजार

यूरोप से उलट भारत (India) में ऑटो सेक्टर फिर से तरक्की कर रहा है. सियाम के आंकड़ों के अनुसार, जून में पैसेंजर व्हीकल की सेल 19.06 प्रतिशत बढ़ी है. जून 2021 में ये जहां 2,31,633 यूनिट थी, वहीं पिछले महीने में ये 2,75,788 यूनिट रही. सिर्फ पैसेंजर व्हीकल ही नहीं जून के महीने में दोपहिया वाहन की बिक्री में भी 23.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved