उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर छुट्टी नहीं मिलेगी. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने ये फैसला लिया है. न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 15 अगस्त को प्रदेश में कोई भी स्कूल (School), कॉलेज, यूनिवर्सिटी (University), सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय और बाजार बंद नहीं रहेंगे. बता दें कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को 2018 के ट्वीट मामले में मिली जमानत, पर नहीं होंगे रिहा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत खास है. इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा फहराना है. हर व्यक्ति अपने तरीके से इस स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े. इस दौरान सभी के घरों, सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाए. दुर्गाशंकर मिश्र ने आगे कहा कि भविष्य में 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा इसलिए ऐसा माहौल रहे कि पूरी दुनिया देखें.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: अलीपुर में बड़ा हादसा, गोदाम की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले 12 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर अमृत महोत्सव के संबंध में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति विभाग के सामुदायिक रेडियो जयघोष के थीम साॅन्ग और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया था.