Home > 20 सालों में पहली बार डॉलर के मुकाबले कम हुई यूरो की वैल्यू
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

20 सालों में पहली बार डॉलर के मुकाबले कम हुई यूरो की वैल्यू

  • दो दशक में पहली बार यूरो की कीमत डॉलर से कम चली गई है
  • यूरो कीमत रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से लगातार गिर रही
  • युद्ध के बाद से यूरो की कीमत में 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Written by:Sandip
Published: July 13, 2022 06:21:47 New Delhi, Delhi, India

ऐसा 20 सालों यानी की दो दशक में पहली बार हुआ है जब यूरोपियन करेंसी EURO की वैल्यू अमेरिकी डॉलर से नीचे चली गी है. अब एक डॉलर का वैल्यू 0.99 डॉलर रह गया है. दोनों करेंसीज में एक सेंट से भी कम अंतर रह गया है. हालांकि, यूरो की कीमत करीब 1.004 डॉलर पर अब आ गई. बता दें, महंगाई और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के कारण एनर्जी सप्लाई को लेकर अनिश्चितता से यूरोप में मंदी की आशंका तेज हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Twitter ने Elon Musk पर क्यों ठोका मुकदमा

युद्ध से पहले यूरोपीय यूनियन की 40 फीसदी गैस रूस से आती थी. लेकिन अब यह स्थिति बदल गई है. यूरोपीय देश रूसी तेल और गैस पर अपनी निर्भरता कम करने पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ब्रिटेन: ऋषि सुनक ने जीता पहला राउंड, पीएम बनने की दावेदारी हुई मजबूत

रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद से यूरो की कीमत में अब तक 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

यह भी पढ़ेंः Mukesh Ambani का नाम दोबारा अमीरों की टॉप 10 लिस्ट में, अडानी किस पायदान पर

हाल में उसने जर्मनी को Nord Stream पाइपलाइन के जरिए दी जाने वाली गैस की सप्लाई में 60 फीसदी कटौती कर दी थी. ऊर्जा संकट (energy crisis) के साथ-साथ यूरोप आर्थिक सुस्ती (economic slowdown) के दौर से भी गुजर रहा है.

यह भी पढ़ेंः PayTm से लेकर Phonepe तक ले रहे हैं सुविधा शुल्क, ऐसे करें भुगतान होगी बचत

European Central Bank ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस महीने ब्याज दरों में इजाफा करने के संकेत दिए हैं. साल 2011 के बाद यह पहला मौका है जब यूरोप का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved