Home > ‘दोस्त’ शिंजो आबे को पीएम मोदी का आखिरी सलाम, देखें VIDEO
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Tokyo, Japan

‘दोस्त’ शिंजो आबे को पीएम मोदी का आखिरी सलाम, देखें VIDEO

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि. 
  • पीएम मोदी ने शिंजो आबे को झुककर और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
  •  शिंजो आबे को 8 जुलाई को भरी सभा में गोली मार दी गई थी. 

Written by:Akashdeep
Published: September 27, 2022 07:51:47 Tokyo, Japan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 सितंबर) को टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe Funeral) को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में राजकीय अंतिम संस्कार के दौरान जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी. एक महान दूरदर्शी और भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने में अपार योगदान देने वाले नेता को श्रद्धांजलि.”

अरिंदम बागची ने पीएम मोदी का एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें पीएम मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को झुककर और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार 27 सितंबर को जापान की राजधानी में कई विश्व नेताओं की उपस्थिति के बीच हुआ. आबे के अंतिम संस्कार के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच एक कार उनके परिवार के घर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. ये दशकों में किसी पूर्व प्रधानमंत्री के लिए अपनी तरह का पहला समारोह है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी कितनी संपत्ति के मालिक हैं? घर-गाड़ी है या नहीं, कैश कितना है

जापान में इस अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो रहा है. इस अंतिम संस्कार में होने वाले खर्च के चलते करदाता के ऊपर 11 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बोझ आएगा. 

शिंजो आबे की विधवा अकी उनकी अस्थियां टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन हॉल में लेकर पहुंची, जहां देश-विदेश के हजारों गणमान्य जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जापान ने टोक्यो में कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे. इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जुड़े ये 10 सवाल Google पर लोग अक्सर करते हैं सर्च, जानें

राजधानी टोक्यो के बुडोकान एरिना में हो रहे कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के ज़बरदस्त इंतज़ाम हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बानीज़ भी शामिल हैं. इससे पहले हज़ारों लोग शिंज़ो आबे के अंतिम दर्शन के लिए लंबी क़तार में लगे. ये क़तार कई किलोमीटर लंबी थी.

यह भी पढ़ें: PFI के ठिकानों पर दूसरे राउंड के छापे, 8 राज्यों में 100 से अधिक गिरफ्तारियां

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को 8 जुलाई को भरी सभा में गोली मार दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved