Home > Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की शादी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये, सबकुछ जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी की शादी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये, सबकुछ जानें

अगर आप भी कम पैसे में सुरक्षित और बढ़िया मुनाफा चाहते हैं. तो सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस स्कीम के तहत बेटी की शादी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये. यहां जानें इस स्कीम के बारे में एक-एक चीज.

Written by:Kaushik
Published: July 15, 2022 07:15:26 New Delhi, Delhi, India

Sukanya Samriddhi Yojana: केंद्र सरकार (Central government) लोगों के लिए कई ऐसी योजनाएं चला रही है, जो आपको सुरक्षा के साथ बहुत बढ़िया रिटर्न देती है. इनमें निवेश (Investment) भी मामूली करना पड़ता है.यदि आप भी कम पैसे में सुरक्षित और बढ़िया मुनाफा चाहते हैं. तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है. इस लेख में हम आपको इस स्कीम (Scheme) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: हर महीने के रिचार्ज से मिलेगी मुक्ति, अपनाएं ये पैसा वसूल रिचार्ज प्लान्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम के तहत 21 साल तक के लिए अकॉउंट खुलता है. इस स्कीम में आप इन्वेस्टमेंट कर अपनी बेटी की शादी तक 15 लाख रुपये ज्यादा की रकम प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रत्येक महीने 3000 रुपये इन्वेस्टमेंट करना होगा.

यह भी पढ़ें: PVC आधार कार्ड 50 रुपये में मंगवाए, न फटेगा-न गलेगा, फॉलो करें ये स्टेस्प

रोजाना बचाएं 100 रुपये

यदि आप अपनी 1 वर्ष की बेटी के लिए प्रत्येक महीने 3000 रुपये का इन्वेस्टमेंट शुरू करते हैं. तो ये रकम मैच्योरिटी के बाद 15 लाख रुपये से ज्यादा हो जाएगी. अगर आपने 2022 में अपनी 3 वर्ष की बेटी के लिए 3000 रुपये प्रति महीने का इन्वेस्टमेंट शुरू किया. तो आपको प्रत्येक दिन 100 रुपये बचाने हैं. इस तरह से आप वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना में 36,000 रुपये जमा करेंगे. इस तरह आप इस स्कीम में कुल 5,40,000 रुपये जमा करेंगे. आपके इन्वेस्टमेंट की राशि पर 7.6 प्रतिशत के दर से प्रति वर्ष ब्याज मिलता है.

यह भी पढ़ें: Crorepati Scheme: मात्र 200 रुपये की रोजाना बचत, आपको बना सकती है करोड़पति!

शादी के समय मिलेंगे 15 लाख

इस प्रकार से 1 वर्ष के कंपाउंडिंग के हिसाब से ये रकम 9,87,637 रुपये बनेगी. 21 वर्ष की मैच्योरिटी के बाद आपको दोनों राशि को जोड़कर कुल 15,27,637 रुपये मिल सकेंगे. यदि ऐसे में आप अपनी बेटी की शादी 23 साल की उम्र में करेंगे. तो उस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम में जमा 15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी.

कब मिलता है पैसा

सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत जमा किए पैसे बच्ची की उम्र 21 साल होने पर मेच्योर हो जाती है. आप 21 साल बाद पैसे निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PayTm से लेकर Phonepe तक ले रहे हैं सुविधा शुल्क, ऐसे करें भुगतान होगी बचत

लेकिन 18 वर्ष की उम्र के बाद यदि बेटी की शादी होती है. तो पैसा निकाल सकते हैं. वहीं, 18 वर्ष की उम्र के बाद बेटी की शिक्षा के लिए भी पैसे निकाल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत किसी भी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में अकाउंट खोला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IT Return: ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करें? जानें पूरी प्रोसेस

टैक्स पर मिलेगी छूट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले सुकन्या समृद्धि स्कीम में दो बेटियों के अकाउंट पर 80C के तहत टैक्स छूट का प्रावधान था.

तीसरी बेटी के लिए यह लाभ नहीं था. लेकिन यदि अब एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां हैं. तो इन दोनों के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अकाउंट खोलने का प्रावधान है और टैक्स पर छूट मिलती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved