Home > सरकार किसानों को इन फसलों को करने पर दे रही 7 हजार रुपये, जानें सबकुछ
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सरकार किसानों को इन फसलों को करने पर दे रही 7 हजार रुपये, जानें सबकुछ

हरियाणा सरकार ने किसानों को फसल विविधिकरण योजना के तहत धान की जगह दलहनी और कपास की फसल लगाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही है. किसानों को ये फसलें लगाने के लिए प्रति एकड़ 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

Written by:Kaushik
Published: August 26, 2022 01:47:23 New Delhi, Delhi, India

Subsidy for sowing other crops instead of Paddy: हरियाणा  (Haryana) समेत भारत के कई राज्यों में गिरता हुआ भूजल स्तर लोगों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है.सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण फसल उत्पादन पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है. इसी वजह से पिछले कुछ वर्षों में इन राज्यों की अनाजों की उपज पर भारी असर देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: बारिश-बाढ़ से फसल बर्बाद होने पर किसानो को मिलेगा मुआवजा, ऐसे करें अप्लाई

इस बीच हरियाणा सरकार ने किसानों को फसल विविधीकरण योजना  (Crop Diversification Scheme) के तहत धान की जगह दलहनी (Pulses Subsidy) और कपास फसल (Cotton Subsidy) लगाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रही है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त कब आएगी, पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे पैसे? जानें

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को ये फसलें लगाने के लिए प्रति एकड़ 7 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. पिछले वर्ष भी राज्य सरकार ने किसानों को धान की जगह पोशण फसलों को लगाने पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया था.

यह भी पढ़ें: कसावा की खेती कर किसान कमाएं बढ़िया मुनाफा, इन बातों का रखें ध्यान

जानें किन किसानों मिलेगा लाभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ वे किसान ले पाएंगे, जिन्होंने धान की जगह दलहन या फिर कपास की फसलें लगा रखी है. इसके अतिरिक्त यह राशि वे किसान भी प्राप्त कर पाएंगे, जिन्होंने धान की खेती करने के बजाय खेतों को खाली छोड़ा हुआ है. जिन किसानों ने पिछले वर्ष इस योजना का फायदा लिया है. वह भी इस योजना के पात्र होंगे.

यह भी पढ़ें: किसान बादाम की खेती कर 50 सालों तक कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

कहां करें आवेदन

इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान 31 अगस्त तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर दें. एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ तक की जमीन पर लाभ दिया जाएगा. अप्लाई करने और फिर कृषि विभाग के सत्यापन के बाद इस योजना की राशि किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved