Home > Chhath Puja: ट्रेन-फ्लाइट में नहीं मिल रहा है टिकट तो छठ में घर जाने का ये है आपके पास आखिरी विकल्प
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chhath Puja: ट्रेन-फ्लाइट में नहीं मिल रहा है टिकट तो छठ में घर जाने का ये है आपके पास आखिरी विकल्प

  • छठ पूजा के मौके पर यात्रियों का घर जाना हुआ मुश्किल.
  • फ्लाइट के किराये में हुई भारी बढ़ोतरी, बस और कैब के किराये ने भी किया लोगों को परेशान.
  • भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन भी चलाई हैं लेकिन वो नाकाफी हैं.

Written by:Hema
Published: October 28, 2022 08:20:07 New Delhi, Delhi, India

छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के मौके पर हार कोई अपने घर जाकर अपनों के बीच इस पर्व को मनाना चाहता है. इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं. छठ पर घर जाने के लिए आपके पास रेल के अलावा प्राइवेट बस और फ्लाइट भी एक रास्ता है लेकिन उनके हाई रेट्स लोगों की जेब पर ज्यादा भार डाल रहे हैं. आइए जानते हैं कि छठ पूजा के लिए घर जाना चाहते हैं तो कौन-कौन से साधन हैं जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे की तरफ से चलाई जा रही 250 ट्रेनें, जानिए डिटेल्स

पूर्वांचल, बिहार के लिए हैं कई बसें 

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, छठ पूजा के मौके पर यूपी परिवहन दिल्ली से पूर्वांचल की ओर कई बसें चला रहा है. जिसका किराया दिल्ली से गोरखपुर तक करीब 1500 रुपये है. यात्री www.onlineupsrtc.co.in पर जाकर बसों के लिए बुकिंग करवा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग आदि बस स्टेशनों से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे बस सेवा चालू रहेगी. यदि आप एसी बस में सफर करना चाहते हैं तो भी ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. लेटेस्ट जानकारी के अनुसार 80 साधारण बसें और 20 एसी बसों की सुविधा लखनऊ से दी जा रही है. इसके अलावा, यदि आप दिल्ली से बिहार के शहरों जैसे, पटना, गया, दरभंगा आदि के लिए जाना चाहते हैं तो भी प्राइवेट बसें उपलब्ध हैं. बता दें कि 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए बसों का किराया 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा का महाप्रसाद कैसे होता है तैयार? जानें इसका महत्व

फ्लाइट्स का हाल है बेहाल

अगर आप छठ पूजा के मौके पर बिहार जाना चाहते हैं तो, जान लीजिये कि फ्लाइट्स का हाल बेहाल है. बता दें कि फ्लाइट से बिहार जाने के लिए आपको अच्छी खासी मोटी रकम अदा करनी होगी. बता दें कि छठ पर फ्लाइट का किराया तीन गुना अधिक बढ़ गया है. पता हो कि 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जाने के लिए 15 हजार रुपय के आसपास किराये का भुगतान करना पड़ सकता है. यही हाल गया और दरभंगा की किराये का भी है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के व्रत में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं बिगड़ेगी तबीयत

आपको बता दें कहां जाने के लिए कितना किराया अदा करना पड़ सकता है.

– दिल्ली से पटना जाने के लिए फ्लाइट का किराया 14 हजार से 18 हजार तक

 – मुंबई से पटना का किराया 10 हजार के पार.

–  दिल्ली से गोरखपुर का किराया 9 हजार से 16 हजार रुपये तक.

– मुंबई से पटना का किराया करीब 20 हजार तक.

– दिल्ली से गया का किराया 15 हजार का पार.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022 Nahaye Khaye: आज से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है छठ पूजा का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त

बात 29 अक्टूबर 2022 के फ्लाइट किराये की करें तो-

मुंबई से गया का किराया 16 हजार के पार बताया जा रहा है.

दिल्ली से दरभंगा का किराया 22 हजार के पार होगा.

मुंबई से दरभंगा का किराया 12 हजार रुपये होगा.

फ्लाइट के अलावा प्राइवेट बसें भी जाने का एक साधन है लेकिन उसके किराये भी आसमान छू रहे हैं. साथ ही बस से सफर करने में समय भी अधिक लगता है. बता दें कि यदि आप दिल्ली से पटना जा रहे हैं तो 20 घंटे तक का वक्त लगता है. पता हो कि दिल्ली से पटना जाने वाली प्राइवेट बसों का किराया 10 हजार रुपये तक हो गया है. वहीं दिल्ली से गोरखपुर का किराया भी 7 से 10 हजार रुपये हो गया है जो आम आदमी के लिए बहुत ज्यादा है. वहीं प्राइवेट बसों में स्लीपर और एसी बसों का लखनऊ से दरभंगा तक का किराया 5 हजार के पार वसूला जा रहा है.

बस और फ्लाइट के अलावा कैब के द्वारा भी आप बिहार जा सकते हैं लेकिन इसका किराया तो फ्लाइट और बसों के किराये को भी पीछे छोड़ते हुए 2 कदम आगे बढ़ गया है. बता दें कि, 29 अक्टूबर को कहां के लिए कैब का किराया कितना देना होगा.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!

– दिल्ली से पटना – न्यूनतम किराया 22,338 रुपये और अधिकतम किराया 34,183 रुपये है.

– दिल्ली से गया –  न्यूनतम किराया 20,788 रुपये  और अधिकतम किराया  34,593 रुपये है.

– दिल्ली से मुजफ्फरपुर – न्यूनतम किराया 23,140 और अधिकतम किराया  32,286 रुपये है.

आप प्राइवेट कैब को राउंड ट्रिप के लिए भी बुक कर सकते हैं जिसका किराया 9.26 रुपये प्रति किलोमीटर होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved