Chhath Puja 2022 Wishes, Quotes, Messages in Hindi: हिन्दू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्व है. छठ पर्व (Chhath Puja 2022), छठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण हिन्दू पर्व है. सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है. छठ पूजा को सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित माना गया है. छठ महापर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Chhath Puja Photo Download) से शुरू हो जाता है और इसका समापन कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी को होता है.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा पर कर लें ये खास उपाय, बरसेगी भगवान सूर्यदेव और छठी मैय्या की कृपा!

छठ पूजा (Chhath Puja 2022 Wishes in Hindi) के अवसर पर आप अपने दोस्तों, परिवार वालों को (Chhath Puja Quotes) इन संदेशों के जरिए स्पेशल बधाई संदेश (Chhath Puja Messages in Hindi) भेज सकते हैं.

1.ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ

छठी मैया के गुण गाओ

जय छठी मैया

छठ पूजा की बधाई

2.छठ पूजा का दिन आया है,

सूर्य देव को नमन कर,

हमने इसे धूमधाम से मनाया है

Happy Chhath Puja 2022

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा का महाप्रसाद कैसे होता है तैयार? जानें इसका महत्व

3.घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन

आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार

जय छठी मैया

नहाय खाय की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Samagri list: छठ पूजा की जरूरी सामग्री की पूरी लिस्ट यहां चेक करें, कुछ भूले नहीं

4.रथ पर होकर सवार

सूर्य देव आएं आपके द्वार

सुख और संपत्ति और खुशियां

आपको मिलें अपार

छठ महापर्व 2022 की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: छठ पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, छठी मैय्या हो जाती हैं नाराज!

5.छठ पूजा आए बनकर उजाला

खुल जाए आप की किस्मत का ताला

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

यह भी पढ़ें: 

6.महापर्व छठ है आया

खुशियों की सौगात लाया

उल्लास कण-कण में समाया

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)